ApnaCg@75 वा स्वतंत्रता दिवस अमृत महोत्सव के अवसर पर शासकीय प्राथमिक शाला भवन एव ग्राम पंचायत भवन खुर्सी में सरपंच रेखचंद कोशले के द्वारा ध्वजारोहण किया गया
मुंगेली@अपना छत्तीसगढ़ – 75 वा स्वतंत्रता दिवस अमृत महोत्सव के अवसर पर शासकीय प्राथमिक शाला भवन एव ग्राम पंचायत भवन खुर्सी में सरपंच रेखचंद कोशले के द्वारा ध्वजारोहण किया गया ।इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से सर्वश्री प्रतापसिह केशर , बैसाखू पोर्ते , भागवत केशर ,ईश्वर साहू, पवन साहू ,रोहित साहू ,गौरी ध्रुव ,रामकुमार साहू ,बाबूदास ,मनोज ध्रुव ,दिलेश्वर साहू,जितेंद्र खांडे,गोपी साहू,दिलेश्वर साहू ,शीतला ध्रुव गुरुजन में लखन साहू , जे. आर.साहू , लहरे, जगन्नाथ साहू तथा अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे