ApnaCg @पिपरखूँटा में क्रिकेट समापन के अवसर पर मुख्य अतिथी के रूप में जिला पंचायत सदस्य शीलू साहू शामिल हुई।
लोरमी – ग्राम पिपरखूँटा में आयोजीत क्रिकेट समापन के अवसर पर क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजीत की गई। आसपास सहित दूर दराज के 32 टीमों ने हिस्सा लिया। क्रिकेट समापन के अवसर पर मुख्य अतिथी के आसंदी से जिला पंचायत सदस्य शीलू साहू शामिल हुई। आयोजक समिती व ग्रामवासियों ने आतिशबाजी करके पुष्प माला व गुलदस्ता देकर भव्य स्वागत किया। जिला पंचायत सदस्य शीलू साहू के द्वारा मैच के प्रथम विजेता कोतरी टीम के कप्तान विनय कश्यप,उपकप्तान ईश्वर ध्रुव को 5000 /- नगद राशि के साथ शील्ड प्रदान किये। एवं उपविजेता टीम पिपरखूँटा कप्तान करण यादव,उपकप्तान मनीष कश्यप को 3000/- नगद राशि के साथ आयोजन समिति एवं अतिथियों ने शील्ड तथा खिलाड़ियों को अन्य आर्कषक पुरुस्कार प्रदान किये गये। मुख्य अतिथी जिला पँचायत सदस्य शीलू साहू ने अपने उद्बोधन में खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल प्रेमियों के द्वारा सभी मैच खेल भावना से खेले गए और यह खेल हम सभी को अपने प्रतिभा को आगे बढ़ाने का अवसर देता है। लोंगों को हर सुख दुःख में हमेशा हर संभव सहयोग के लिए आश्वस्त की। इस दौरान वरिष्ठ नेता अश्वनी तिवारी,ओमप्रकाश कश्यप,लक्ष्मी ठाकुर,जलेश्वर कश्यप,राजकुमार कश्यप, विनोद चंद्राकर,सतीश मिश्रा सहित आसपास व दूर दराज के सैकड़ों क्रिकेट प्रेमी एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे। उक्त आयोजन की जानकारी जिला भाजयुमो मीडियाप्रभारी अरविन्द राजपूत ने दी।