ApnaCg@जनपद सभापति दामोदर कांत अपने जन्मदिन के अवसर पर विभिन्न विकास कार्यों का भूमि पूजन , वृक्षारोपण कार्यक्रम , पौधा वितरण एवं बीज वितरण आदि कार्यक्रम में शामिल हुआ।
रुपचंद राय/बिलासपुर@अपना छत्तीसगढ़ न्यूज – जनपद सभापति जनपद पंचायत मस्तूरी जिला बिलासपुर ( छ 0 ग 0 ) जनपद सभापति दामोदर कांत अपने जन्मदिन के अवसर पर विभिन्न विकास कार्यों का भूमि पूजन , वृक्षारोपण कार्यक्रम , पौधा वितरण एवं बीज वितरण आदि कार्यक्रम में शामिल हुआ, आप सभी सादर आमंत्रित है । निम्न पंचायतों का दौरा कार्यक्रम दिनांक 25.06.2022 को रखा गया है : ग्राम पंचायत का नाम पेन्ड्री कोहरौदा रिस्टा हिरीं देवगांव खुडुभाठा समय 09:00 बजे 09:30 बजे 2. वृक्षारोपण 3. किसानों को बीज वितरण 1. मिडिल स्कूल के बच्चों का पुस्तक वितरण 2. शा . प्रा . शाला में सिन्टेक्स स्थापना एवं पाईप लाईन 10:00 बजे विस्तार का भूमि पूजन 3. विद्युत सब स्टेशन का भूमि पूजन 10:30 बजे 11:00 बजे कार्यक्रम 11:30 1. अतिरिक्त कक्ष निर्माण मिडिल स्कूल में भूमि पूजन 2. मिडिल स्कूल के बच्चों का पुस्तक वितरण 3. वृक्षारोपण 1. प्रा . शाला के बच्चों का गणवेश वितरण 4. वृक्षारोपण 1. हाई स्कूल के बच्चों को सरस्वती योजना अंतर्गत सायकल वितरण 2. हाई स्कूल में शौचालय निर्माण का भूमि पूजन 3. वृक्षारोपण 1. किसानों को बीज वितरण 2. वृक्षारोपण 3. मिडिल स्कूल के बच्चों का गणवेश वितरण 1. पचरी निर्माण , नलकूप खनन एवं मैदान समतलीकरण का भूमि पूजन 2. किसानों को बीज वितरण 3. वृक्षारोपण 4. विकासखंड स्तरीय आयुष स्वास्थ शिविर का शुभारंभ