ApnaCg @अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा नारी सशक्तिकरण सम्मान कार्यक्रम में शामिल हुई- शीलू साहू
मुंगेली – अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर कृषि उपज मंडी के पास महिला एवं बाल विकास विभाग मुंगेली द्वारा महिला सम्मान आयोजित कार्यक्रम में बतौर अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य शीलू साहू शामिल हुई। उन्होंने राष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम में- “नारी का सम्मान विशेष रुप से किया।
एवं अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस कि शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर जिला एवं क्षेत्र के जनप्रतिनिधिगण, कलेक्टर अजीत वसंत, पुलिस अधीक्षक डी आर आँचला सहित महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी कर्मचारीगण सहित बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित रहे। उक्त जानकारी अरविन्द राजपूत ने दी।