ApnaCg@अग्रवाल-समाज कोटा के द्वारा 26-सितंबर को अग्रसेन-महराज-जी के जयंती के अवसर पर कोटा-नगर में भव्य-शोभायात्रा निकाली गई..
करगीरोड़-कोटा@अपना छत्तीसगढ़ – अग्रवाल-समाज कोटा के द्वारा 26-सितंबर को अग्रसेन-महराज-जी के जयंती के अवसर पर कोटा-नगर में भव्य-शोभायात्रा निकाली गई..धुमाल” की धुन पर अग्रवाल-समाज कोटा के युवा-व-बच्चों में काफी जोश व उत्साह देखा गया शोभायात्रा के दौरान समाज के वरिष्ठगण अग्रवाल-समाज कोटा के सभी-पदाधिकारियों सहित अग्रवाल-समाज की नवनिर्वाचित महिला-मंडल की पदाधिकारीयो की भी उपस्थिति रही। सोमवार से ही शारदीय-नवरात्रि-पर्व की शुरूआत हुई शाम-होते-होते रात के समय जगमगाते-लाइटों की रौशनी में नहाई कोटा-नगर के मेन-रोड की सड़को के बीच अग्रवाल-समाज के लोगो की उपस्थिति में अग्रसेन-महराज जी की शोभायात्रा-निकालने के दौरान समाज के युवाओं के द्वारा धुमाल की धुन पर नाचते-गाते हुए अग्रसेन भवन पहुचकर शोभायात्रा का समापन किया गया..इस दौरान अग्रसेन-भवन में 18-सितंबर चल रहे।
सांस्कृतिक-खेलकूद-प्रतियोगिताओं में समाज के पदाधिकारीयो द्वारा बच्चों-युवाओं को पुरस्कृत कर बच्चों का उत्साहवर्धन किया। शोभायात्रा में शामिल लोगो मे अग्रवाल-समाज के अध्यक्ष अजय-अग्रवाल..सचिव नरेश अग्रवाल उपाध्यक्ष आनंद-अग्रवाल..कोषाध्यक्ष..प्रवीण अग्रवाल..सह-सचिव..अतुल अग्रवाल..एवम् महिला-समाज की अध्यक्ष श्रीमती किरण अग्रवाल..सचिव-सरोज अग्रवाल..उपाध्यक्ष सरिता अग्रवाल..सह-सचिव निशा अग्रवाल एवं अग्रवाल-समाज के युवाओं की उपस्थिति ने शोभायात्रा-कार्यक्रम को सफल बनाया।