ApnaCg @शादी का झांसा देकर युवती से बनाया शारीरिक संबंध, आरोपी गिरफ्तार।
कोटा@अपना छत्तीसगढ़ – युवती से शादी का वादा कर शारीरिक शोषण करने का मामला सामने आया है। युवती ने मामले की शिकायत थाने में दर्ज कराई है। कोटा पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेज दिया है। कोटा थाना प्रभारी दिनेश चंद्रा से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी अर्जुन जायसवाल ग्राम पंचायत अमाली का रहने वाला है। जो युवती के गांव में उसके परिचित से मिलने आता था। इसी बीच यूवती की पहचान आरोपी से हो गई। दोनों के बीच बातचीत शुरू हुआ। बातचीत के दौरान आरोपी ने पीड़िता से प्यार का इजहार किया। देखते देखते दोनों के बीच गहराइयां बढ़ती गई। युवक युवती को शादी का दिलाशा देता गया। दोनों के बीच प्यार परवान चढ़ा और दोनों हमबिस्तर हो गए। युवती शादी की बात करती तो युवक टालमटोल जवाब देने लगा। शारीरिक शोषण का यह सिलसिला आठ सालों तक चलता रहा। वही आरोपी युवक जब शादी से इंकार किया तब युवती की शिकायत पर आरोपी के विरुद्ध IPC की धारा, 376 के तहत मामला दर्ज कर रिमांड पर भेजा गया है।