ApnaCg@पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक व बेलतरा विधायक रजनीश सिंह के अनुशंसा पर रायपुर मंडी बोर्ड से स्वीकृत कराये 6 करोड़ रुपये
रमेश पाण्डेय/बिल्हा@अपना छत्तीसगढ़ – विकास खंड बिल्हा के बेलतरा व बिल्हा विधानसभा क्षेत्र के किसान ग्रामीणो के विकास के लिए हमेशा प्रयत्नशील नेताओं के अनुशंसा पर रायपुर मंडी बोर्ड से निम्न ग्राम पंचायत कडार, गुमा, टेकर, दगोरी पासीद पौसरा बरतोरी बाम्हू बिरकोना बोड़सरा बिटकुली द भरारी मुरकुटा मोहतरा सेंदरी सेमरताल सलखा सेलर हरदी हिरी हरदीकला सेवार मे प्रत्येक किसान कुटीर निर्माण हेतु 14-14 लाख रुपये के दर से लगभग 3 करोड़ रुपये स्वीकृति दी गई साथ ही विभिन्न ग्राम अमलडीहा हाट बाजार एवं ओपन सेट प्लेटफॉर्म हेतु ₹59 लाख ग्राम कोरमी में बाड़ी पारा से सिलपहरी धूमा मुख्य मार्ग तक सीसी रोड निर्माण हेतु 78 लाख रुपए ग्राम करहीपार मे पटेल मोहल्ला से सोनपुरी पहुंच मार्ग एवं ग्राम फदहा मे लखन दुकान तक सीसी रोड पहुंच मार्ग तक लागत 50 लाख रुपए एवं ग्राम हरदी कला हरदी कला से पूरी पहुंच मार्ग सीसी रोड निर्माण हेतु ₹1 करोड़ 16 लाख रुपये स्वीकृत किया गया किसानों की सुविधा को देखते हुए जल्द ही सभी स्वीकृत कार्यो का निर्माण प्रारंभ किया जाएगा