ApnaCg @महोत्सव के दूसरे दिन माता की भव्य जागराता समाज के लोगों द्वारा भरपूर लिया आनंद
मुंगेली – देवांगन समाज द्वारा पांच दिवसीय माता परमेश्वरी महोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। जिसमे माता परमेश्वरी महोत्सव के द्वितीय दिन 06 जनवरी को माता परमेश्वरी की पूजा अर्चना कर माता की भव्य जागराता किया गया। इस दौरान मादर की थाप, घुघरूओं की खनक, मधुर स्वर लहरियों और रंग-बिरंगे परिधानों से गुलजार रहा। बिलासपुर के किशोरी जु जागरण ग्रुप द्वारा रंगारंग शानदार प्रस्तुति दी। किशोरी जु जागरण ग्रुप के गायक प. गौरव जोशी, श्याम दीवाना ईशु एवं गायिका आभा बाजपेई ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुति दिया। जिसे देख समाज के लोगों ने भरपूर आनंद लिया। इस दौरान ढोलक पर चंद्रकांत विश्वकर्मा,मुकेश, ऑर्गन पर आशीष प्रधान, पेड़ पर संजय गन्धर्व , गिटार पर रवि देवांगन रहे। इस अवसर पर देवांगन समाज के अध्यक्ष आनंद देवांगन (अधिवक्ता), युवा टीम अध्यक्ष दुर्गेश देवांगन सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद रहे।