ApnaCg @चार राज्यो के विधानसभा मेंभाजपा की जीत पर भाजपाईयों ने फटाखा फोड़, मिठाई खिलाकर खुशियाॅ मनायी
जितेंद्र पाठक @लोरमी – उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर, गोवा, पंजाब में हुये पाॅच विघानसभा राज्यों के चुनाव परिणाम आया जिसमें भारतीय जनता पार्टी को पंजाब को छोड़कर बाकी के चार विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत मिली। चुनाव परिणाम को लेकर सुबह से कार्यकर्ताओं के द्वारा रूझानों को देखकर खुशी रही।
चार राज्यों में भाजपा की जीत पर भारतीय जनता पार्टी लोरमी के कार्यकर्ताओं के द्वारा पुराना बस स्टैण्ड के पास फटाखा फोड़ एक दुसरे का मिठा खिलाकर खुशीयाॅ मनायी और भारतीय जनता पार्टी व नरेन्द्र सिंह मोदी के जिंदाबाद के नारे लगाये। इस दौरान गुरमीत सलुजा, लक्ष्मी सेवक पाठक, रवि शर्मा, प्रदीप मिश्रा, विश्वास दुबे, रोहित साहू, योगेश पाठक, सुशील यादव, अभिषेक पाठक, रामकुमार साहू, धनेन्द्र राजपुत, सुरेश श्रीवास, महेश खत्री, धन्नु साहू, गोविंद साहू आदि उपस्थित रहे।