ApnaCg @लावारिस कुत्तों का एक बार फिर आतंक देखने को मिला लावारिस कुत्तों से एक बार फिर हुआ चीतल की मौत
ओमू दिवान @पथरिया – पथरिया क्षेत्र के ग्राम बगबुढ़वा में पिछले कई सालों से 400 से 500 सौ के लगभग चीतल हिरण देखने को मिलते आ रहा है, जिससे क्षेत्र के लोगों में काफी उत्सव का माहौल रहता है एक जंगल जैसा माहौल देखने को मिलता है क्षेत्र से गुजरने वाले राहगीरों को भी काफी अच्छा अनुभव होता है ,लेकिन विगत कई वर्षों से लावारिस कुत्तों की आतंक इतना हो गया है कि चीतल का शिकार अधिक करते नजर आ रहा है अभी तक सैकड़ों चीतल का लावारिस कुत्तों की वजह से जान चली गई है,
ताजा मामला हथनीखुर्द का है जिसमें लावारिस कुत्तों ने एक चीतल का शिकार किया है, ग्रामीण ने देखा कि एक चीतल का शिकार लावारिस कुत्ते द्वारा किया जा रहा है जिसको बचाने के लिए ग्रामीणों ने उस लावारिस कुत्ते को भगाया लेकिन जब तक बचाते हैं तब तक काफी टाइम हो चुका था क्योंकि काफी हद तक लावारिस कुत्तों ने उसे जख्मी कर दिया था, ग्रामीणों का मेहनत काम नहीं आया और उस गाय चीतल का मौत हो गया इसी समस्या को देखते हुए जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 10 के लोकप्रिय नेता वसील्लाह शेख बबलू भाई जी क्षेत्र में एक डियर पार्क का मांग किया था ताकि क्षेत्र के वन्य जीव है रहने के लिए एक अच्छे से स्थान मिल जाए लेकिन अभी तक इस मांग में कोई अमल नहीं किया है, शासन प्रशासन से एक निवेदन है।
कि जो डियर पार्क की मांग है उससे मांग पर तुरंत कार्यवाही करें ताकि और आगे चलकर कोई भी वन्यजीवों का शिकार ना कर सके 500 चीतलो में से अब केवल 250 से 300 चीतल ही बचे हुए हैं.इस क्षेत्र में जोकि बहुत चिंतित करने का विषय है इसके पूर्व 4से 5 साल पहले भी वसील्लाह शेख द्वारा डियर पार्क का मांग किये थे, जिससे आसपास के किसानों के द्वारा सभी लोग सहमति से अपना जमीन देने को तैयार थे, सरकार से उचित मुआवजा मिलने के बाद लेकिन अभी तक इसमें कोई भी अमल नहीं किया है लेकिन अब इस समस्या को देखते हुए शासन प्रशासन को इस मांग के ऊपर शीघ्र ही काम करने की अति आवश्यक है.. ताकि क्षेत्र की जनता के जो लंबे समय से मांग है वह पूरा हो सके,