ApnaCg@मानस प्रेमी परिवार संगठन का एक दिवसीय सम्मेलन चपोरा में सम्पन्न
मनमोहन सिंह राजपूत/खैरा
@अपना छत्तीसगढ़
– छत्तीसगढ़ मानस प्रेमी परिवार संगठन का ब्लॉक स्तरीय एक दिवसीय सम्मेलन ग्राम चपोरा के राजीव सेवा केन्द्र में संस्थापक आचार्य श्री नेहरू गोस्वामी , प्रदेशाध्यक्ष श्रीमती मंजू गोस्वामी , ब्लॉक अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार पैकरा एवं मानस कलाकारों द्वारा श्रीराम दरबार एवं वीणावादिनी का पूजा अर्चना से सुसम्पन्न हुआ । ब्लॉक अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार पैकरा ने स्वागत भाषण करते हुए ब्लाँक पदाधिकारियों सहित आचार्य जी , प्रदेशाध्यक्ष एवं मानस मंडलियों व कलाकारों का गरिमामयी अभिनंदन किया गया । दैहिक दैविक भौतिक तापा , रामराज्य काहू नहीं व्यापा ।। पर सटीक विश्लेषण करते हुए संगठन के संस्थापक आचार्य नेहरु गोस्वामी जी ने संगठन व मानस मंडलियों के विकास, विस्तार एवं शुचिता पर विस्तार से जानकारी प्रदान किया गया । प्रदेशाध्यक्ष श्रीमती मंजू गोस्वामी ने मातृशक्ति को आगे आने आव्हान किया ताकि बच्चे को सुसंस्कार एवं सुसंस्कृत बनाने में विशेष योगदान रहे । मंजू जी ने शासन की पोर्टल चिन्हारी के माध्यम से मानस कलाकारों तथा लोक कलाकारों को पंजीकरण , उसके लाभ की जानकारी दी । मानस परिवार के ब्लॉक संरक्षण हेमंत सिंह क्राँति ने कहाँ कि श्रीरामचरित मानस भारतीय जनजीवन में रची बसी एक ऐसी गौरव गाथा है जिससे सुखद और सात्विक जीवन को एक सशक्त संबल मिलता है तथा श्रीराम पारिवारिक त्याग , सामाजिक आदर्शों और व्यक्तिगत मर्यादाओं के एक अनुपम उदाहरण हैं । सम्मेलन का सचिव महेन्द्र कुमार पटेल ने गरिमापूर्ण संचालन किया । श्रीराम गमन का ऐतिहासिक, पुरातात्विक एवं धार्मिक महत्व का स्थान छत्तीसगढ़ में बहुतायत में है। बैठक संगठन प्रभारी दीना गोस्वामी , उपाध्यक्ष संतोष दास मानिकपुरी , कोषाध्यक्ष जलभवन सिंह पैकरा , उपकोषाध्यक्ष भागवत नायक , मोतीराम भानू , संतोष ओरकेरा , सुकदेव कैवर्त , तुलाराम निर्मलकर , दूजे राम साहू , रमेश कुमार यादव , वरिष्ठ मानस गायक , प्रवचनकार , मातृशक्ति एवं पूरे ब्लाँक के मानस कलाकारों की उल्लेखनीय उपस्थिति रही । अंत में आचार्य, प्रदेशाध्यक्ष एवं मानस मंडलियों , कलाकारों का संगठन प्रभारी दीना गोस्वामी ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सभी का आभार ब्यक्त किया ।