ApnaCg@एक दिवसीय निःषुल्क कैरियर गाइडेंस कार्यषाला एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन डाॅ. भीमराव अम्बेडकर उ.मा. आवासीय विद्यालय में किया गया
मुंगेली@अपना छत्तीसगढ़ – डाॅ. भीमराव अम्बेडकर षिक्षण संस्थान छत्तीसगढ़ द्वारा अनुसूचित जाति बाहुल्य जिला मुंगेली के षासकीय/अषासकीय विद्यालयों में अध्ययनरत अनुसूचित जाति वर्ग के 80 प्रतिषत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले प्रतिभावान छात्रों तथा जेईई एवं नीट परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए बुद्ध जयंती के अवसर पर जिला स्तरीय एक दिवसीय निःषुल्क कैरियर गाइडेंस कार्यषाला एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन डाॅ. भीमराव अम्बेडकर उ.मा. आवासीय विद्यालय में किया गया। जिसमें जिला के तीनों विकास खण्डों मुंगेली, पथरिया, लोरमी से कुल 125 छात्र-छात्राओं ने अपने-अपने अभिभावकों के साथ भाग लिया। सर्वप्रथम अतिथियों ने तथागत भगवान गौतम बुद्ध एवं डाॅ. भीमराव अम्बेडकर जी के चित्र पर द्वीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण कर कार्यक्रम का षुभारंभ किया। तत्पष्चात सामूहिक प्रार्थना की गई। कार्यक्रम के प्रथम सत्र में बच्चों को कैरियर से संबंधित जानकारी विशय-विषेशज्ञों द्वारा दी गई। भोजनावकाष पश्चात उपस्थित प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को स्मृति चिन्ह, मेडल, प्रषस्ति पत्र तथा उपस्थित अभिभावकों तथा पत्रकारों का षाल, श्रीफल बुके प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एस.पी.कौषिक छात्रावास अधीक्षक कोरबा ने कार्यषाला एवं सम्मान सम्मारोह की सराहना की। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन से समाज को एक दिषा मिलती है। देष के महान विभूतियों के जीवनगाथा से प्रेरणा मिलती है जेईई, नीट एवं प्रषासनिक सेवाओं की भर्ती में मेहनत करने वालों को आसानी से सफलता मिल सकती है उन्होने प्रतिभावान छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावकों को अपने लक्ष्य के प्रति सच्चे मन से कठिन परिश्रम कर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। अच्छी षिक्षा के साथ-साथ मेडिकल, इंजीनियरिंग के क्षेत्र में सफलता प्राप्त करने के लिए प्रेरित करते हुए अपने अनुभव बांटते हुए बताया कि मेरे पुत्र डाॅ. ज्वाला प्रसाद कौषिक एवं पुत्रवधु डाॅ. कविता कौषिक मुंगेली जिला चिकित्सालय में सेवा दे रहे हैं। एक पुत्री डाक्टर हैं तथा एक पुत्र आईएएस की तैयारी दिल्ली में कर रहा है। जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले कक्षा बारहवीं के छात्र आषीन दिवाकर एवं छात्रा नमिता कान्त तथा दसवीं के छात्र युवराज महिलांग तथा छात्रा कुु. रोषनी चन्द्राकर एवं कक्षा आठवीं के छात्र रमेष्वर यदु एवं कक्षा पांचवी के छात्र महेष कुमार नट एवं छात्रा कु. उर्वी यादव तथा उनके अभिभावक विषिश्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। विषिश्ट अतिथि पांचवी के छात्र महेष कुमार नट, दसवीं की छात्रा रोषनी चन्द्राकर एवं इच्छा सोनवानी ने कलेक्टर बन कर देष की सेवा करने की बात कही। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संस्थाध्यक्ष राजेन्द्र दिवाकर ने कार्यक्रम आयोजन के उद्देष्य, बच्चों को बड़ी सोंच एवं सपना देखने तथा उसे पाने के लिए और सिविल सर्विसेस की तैयारी करने संबंधी विस्तार से जानकारी दी। तत्तसंबंध में अभी से लक्ष्य तय करने के लिए कहा और ग्रीश्मावकाष में 5 अप्रैल से संस्थान द्वारा जेईई, नीट तथा अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए 90 दिवसीय निःषुल्क क्रैष कोर्स आयोजित की जा रही है नीट परीक्षा के फार्म भरने वाले किसी भी जाति वर्ग के छात्र-छात्रा 01 जून 2022 से चल रहे कोचिंग का निःषुल्क लाभ प्राप्त कर सकते हैं। दसवीं उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को ग्यारहवीं में विशय चयन के संबंध में बताया गया। अनुसूचित जाति बाहूल्य जिला होने कारण इस वर्ग के मेधावी छात्रों के लिए कैरियर गाइडेंस कार्यषाला एवं प्रतिभाओं का सम्मान कार्यक्रम आयोजन के ऐतिहासिक प्रयास को सभी उपस्थित जनों ने सराहा। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उपस्थित मेधावी छात्र-छात्रा उनके अभिभावक तथा इस विद्यालय के प्राचार्य, छात्र-छात्रा एवं षिक्षक-षिक्षिका तथा संस्थान के सदस्य एवं पदाधिकारीगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन वरिश्ठ सदस्य षत्रुहन कांत ने किया तथा उपस्थित अतिथियों एवं सहयोगियों के प्रति आभार प्रदर्षन संस्थान के सचिव एवं व्यवस्थापक एच.आर. भास्कर ने किया।