ApnaCg @एक दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन ग्राम मुड़पार में सम्पन्न हुआ।
विनय@सिंह/पाटन दुर्ग(अपना छत्तीसगढ़) – ब्लाक के ग्राम पंचायत मुड़पार में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर एच. आर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर ग्राम चिखली जिला दुर्ग के सौजन्य से आयोजन किया गया। जिसमें डॉक्टर एस. के पटेल (जनरल मेडिसिन), डॉ. प्रेम चन्द्राकर ( नेत्र विभाग),
डॉ. रामपाल साहू (जनरल मेडिसिन), डॉ. सचिन रामटेक , डॉ, ऑफसार ( नसिंग स्टाप) के द्वारा मरीजो की समस्या का निदान एवं इलाज किया गया।
जिसमे से 50 मरीज का इलाज किया गया जिसमें से ज्यादातर मोतियाबिंद का मरीज पाया गया। जिसके शिविर में भी ही उपचार व मेडिसिन दिया गया। गम्भीर मरीज एक भी नही मिला।
इस अवसर पर सरपंच किशन भारती ,पंच लोचन यादव , गणेशराम देशलहरे , खेमचंद महलवार , जितेश बाल किशोर , सहित अन्य ग्रामवासी उपस्थित थे।