ApnaCg@गोबरी पाठ ग्राम पंचायत में एक दिवसीय विधिक महिला जागरूकता शिविर का किया गया आयोजन
कोटा@अपना छत्तीसगढ़ – न्यायाधीश की मौजूदगी में महिला जागरूकता शिविर का हुआ। राष्ट्रीय महिला आयोग एवं छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के निर्देश एवं माननीय अशोक कुमार साहू जिला एवं सत्र न्यायाधीश बिलासपुर एवं विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर छत्तीसगढ़ के विशेष मार्गदर्शन में ग्राम पंचायत गोबरी पाठ कोटा बिलासपुर में महिलाओं के अधिकार एवं उसके संबंध में विधिक अधिकार के प्रति जागरूकता करने के उद्देश्य से एक दिवसीय विधिक जागरूकता का आयोजन किया गया राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं राष्ट्रीय महिला आयोग के मुख्य उद्देश्य ग्रामीण तालुका स्तर पर महिलाओं के संस्करण के संबंध में विशेष जागरूकता अभियान कराए जाने की परिकल्पना को पूरा करने के उद्देश्य तालुका विधिक सेवा समिति कोटा द्वारा आयोजन एक दिवसीय विधिक जागरूकता कार्यक्रम रिसोर्स पर्सन के रूप में मोनी यादव जन साहस उपस्थित थी तथा सुरुचि श्याम परियोजना अधिकारी कोटा एवं गिरिजा जयसवाल अधिवक्ता कोटा शिविर में उपस्थित होकर महिला जागरूकता की जानकारी दी गई श्रीमती मोनी यादव द्वारा मजदूर पलायन होने पर उससे जुड़े अपराध व उन पर होने वाले प्रताड़ना पर जानकारी दी गई तथा सुरुचि श्याम द्वारा महिला से संबंधित विभिन्न योजनाओं जैसे कुपोषण मां व बच्चे कैसे भिन्न ने योजनाओं के तहत पालन और पोषण पा सकती है तथा ग्रामीण महिलाएं कैसे अपने आप को सक्षम बनाकर रोजगार व व्यवसाय कर सकती हैं उक्त जागरूकता शिविर में के कार्यक्रम दौरान उपस्थित कल्पना भगत व्यवहार न्यायाधीश वर्ग 2 कोटा द्वारा महिलाओं से संबंधित घरेलू हिंसा महिला प्रताड़ना संबंधित कानून की जानकारी दी गई तथा विवेक गोबरी पाठ ग्राम पंचायत में एक दिवसीय विधिक महिला जागरूकता शिविर का किया गया आयोजन