ApnaCg @हाईस्कूल में खेला जाएगा एकदिवसीय एलपीएल गर्ल्स एंड ब्यॉज क्रिकेट टूर्नामेंट 31 दिसम्बर को
लोरमी
हाईस्कूल मैदान में एवं गर्ल्स एवं ब्वाज क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन में प्रथम विजेता टीम को ग्यारह हजार एक सौ ग्यारह रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा। आईपीएल की तरह लोरमी में खेला जाएगा एकदिवसीय एलपीएल प्रीमियर लीग मैच।
क्षेत्र में खेल को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है। लोरमी में मानसी होंडा के द्वारा आयोजित 31 दिसम्बर को सुबह 8 बजे से एक दिवसीय एलपीएल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। क्रिकेट प्रतियोगिता में बालक एवं बालिका दोनों मिलकर एक टीम के लिए खेलगे, मैच आईपीएल के तर्ज पर खेला जा रहा है सभी खिलाड़ियों की बोली कर फ्रेंचाइजी के द्वारा खरीदा गया है। मैच के लिए अलग से रूपरेखा तैयार की गई है। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रथम विजेता के लिए 11111 रुपये नगर पंचायत अध्यक्ष अंकिता रवि शुक्ला, द्वितीय विजेता के लिए 5555 रूपए भागवत साहू अध्यक्ष शाला विकास समिति हरिचरण दुबे बालिका शाला एवं तृतीय विजेता के लिए 3333 रुपये राज राजेश्वरी ऑटो डील के द्वारा दिया जाएगा इसी तरह फायनल प्लेयर आफ द मैच 1111 रुपये देवी जायसवाल अध्यक्ष शाला विकास समिति महंत जगन्नाथ स्कूल। प्लेयर आफ द सीरीज 2222 रुपये उपाध्यक्ष जनपद पंचायत लोरमी खुशबू आदित्य वैष्णव। प्लेयर आफ द फायनल मैच फ़ॉर गर्ल महामाया हार्डवेयर एन्ड पेंट्स के द्वारा पुरस्कार रखा गया। क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए आयोजित इस कार्यक्रम में अन्य आकर्षक पुरस्कार भी रखे गए हैं।