ApnaCg@हरेली त्योहार पर खेलगाँव में किया जाएगा एक दिवसीय महिला अभ्यास कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन
मनमोहन सिंह राजपूत/खैरा@अपना छत्तीसगढ़ – छत्तीसगढ़ के पहली त्योहार हरेली के पावन पर्व पर एक दिवसीय महिला अभ्यास कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा इस सम्बंध में जानकारी देते हुए ओमकारा स्पोर्ट्स क्लब खेलगाँव नवागॉंव के कोच ओमकार जायसवाल ने बताया कि छत्तीसगढ़ के पारंपरिक व पहली त्योहार हरेली के दिन पानी टंकी खेलमैदान खेलगाँव में एक दिवसीय महिला अभ्यास कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा दोपहर 12 बजे से प्रतियोगिता प्रारंभ होगी महिला कबड्डी मैच लीग कम नाक आउट पद्धति से खेला जाएगा जो भी महिला टीम प्रतियोगिता में भाग लेना चाहते है
वो टीम 9691652454 पर संपर्क कर प्रवेश ले सकते है केवल 12 टीमो को ही प्रवेश दिया जाएगा इस प्रतियोगिता को कराने का उद्देश्य खिलाड़ियों को नई ऊंचाई देना है जिससे खिलाड़ी अपनी खेल कौशल का प्रदर्शन राज्य व रास्ट्रीय स्तर पर कर सके महिला अभ्यास कबड्डी प्रतियोगिता को सम्पन्न कराने के लिए खेलगाँव सरपंच दरस सिंह श्याम, खेलमैदान संरक्षक गुलाब सिंह श्याम, सनत पांडेय, रूप सिंह श्याम, राधेश्याम जायसवाल डॉ. सूर्यप्रकाश जायसवाल सिनियर खिलाड़ी गोपाल सिंह श्याम, गोविन्दा जायसवाल, संजय मरावी, अजय श्याम, विक्की जायसवाल, दिनेश बांड, टिल्लू श्याम, अजित श्याम, दीपक साहू, गोपी कैवर्त, सुनील श्रीवास, रोहित साहू आदि जुटे हुए हैं