ApnaCg@गोल बाजार में वन-वे से जाम से मिलेगी मुक्ति।
मुंगेली@अपना छत्तीसगढ़ – नगर के सबसे भीडभाड वाले गोल बाजार को अब राहत की उम्मीद नजर आने वाली है, काफी समय से नगर के गोल बाजार में यातायात का दबाव लगाता बडता जा रहा है। जिसको देखते हुए काफी लंबे समय से वन वे की मांग की जा रही थी जिसको देखते हुए पुलिस विभाग ने आगामी शनिवार से गोल बाजार के लिए रूट डायर्वट की व्यवस्था की जा रही है साथ ही अवयवस्थित पार्किंग की समस्या से भी अब नगर वासियों को निजाद मिलनी जी उम्मीद नजर आने लगी है । गौरतलब हो कि राजस्व विभाग , पुलिस विभाग, नगर पालिका द्वारा बीते दिनों पार्किग और यातायात के दबाव को देखते हुए कार्यवाही कि गई थी , जिसके बाद अब विभाग द्वारा पार्किंग के लिए गुलशन लेडिस कार्नन के सामने हनुमान मंदिर के पास साथ ही बडे हनुमान मंदिर के पास पार्किग की बनाया जायेगा । वही गोल बाजार में प्रवेश के लिए सिटी कोतवाली से प्रवेश एवं प्रेमआर्या के घर के पास से निकासी की व्यवस्था की जा रही है उसी प्रकार बालानी चैक से वाहनो को प्रवेश देकर बडा बाजार में निकासी की व्यवस्था की जा रही है । वही विभागिय अधिकारी के अनुसार जिन व्यापारियों द्वारा नाली चैडीकरण में हुए पाटे को कब्जा किया गया है उनसे अपली की गई है कि शनिवार तक उसे हटा लिया जाये अन्यथा जब्ति की कार्यवाही की जायेगी ।