ApnaCg @छत्तीसगढ़ राज्य में तालुका स्तर से लेकर उच्च न्यायालय स्तर तक सभी न्यायालयों में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया।
मुंगेली – राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (नालसा) नई दिल्ली के निर्देशानुसार वर्ष 2022 में आयोजित होने वाले नेशनल लोक अदालत के अनुक्रम में न्यायमूतिर् जस्टिस अरूप कुमार गोस्वामी मुख्य न्यायाधीश, छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय एवं मुख्य संरक्षक छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के मागर्दशर्न एवं न्यायमूर्ति जस्टिस गौतम भादुड़ी न्यायाधीश, छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय एवं कायर्पालक अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के निर्देशानुसार 12 मार्च को छत्तीसगढ़ राज्य में तालुका स्तर से लेकर उच्च न्यायालय स्तर तक सभी न्यायालयों में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जिसमे राजीनामा योग्य प्रकरणों में पक्षकारों की आपसी सुहल समझौता से निराकृत किये गये हैं, उक्त लोक अदालत में प्रकरणों के पक्षकारों की भौतिक तथा वर्चुअल दोनों ही माध्यमों से उनकी उपस्थिति में निराकृत किये जाने के अतिरिक्त स्पेशल सिटिंग के माध्यम से भी पेटी आफेंस निराकृत किये गये हैं । दोपहर 2.00 बजे तक पूरे राज्य में एक ही दिन में 80000 प्रकरणों का निराकरण किया जा चुका है और लगभग 1,20,000 प्रकरणों इस नेशनल लोक अदालत के माध्यम से निराकृत होने की संभावना है ।
अध्यक्ष/जिला न्यायाधीश अरविन्द कुमार सिन्हा, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मुंगेली द्वारा नेशनल लोक अदालत 12 माचर् का शुभारंभ 10.30 बजे एक महिला पक्षकार से दीप प्रज्वलित कराकर किया गया । न्यायालयीन प्रकरणों के लंबित मामलों के निराकरण हेतु जिला न्यायालय मुंगेली के अंतगर्त 04 खण्डपीठ व तहसील न्यायालय लोरमी में 01 खण्डपीठ तथा राजस्व मामलों के निराकरण हेतु मुंगेली जिला के अंतगर्त 07 खण्डपीठ का गठन किया गया था ।जिला न्यायाधीश मुंगेली के खण्डपीठ क्र.1 के माध्यम से दों बिछुडे हुए परिवार को समझाईश दिया गया जिसके परिणाम स्वरूप दोनों पक्षकार राजीखुशी से एक दाम्पत्य में रहकर सुखमय जीवन यापन करने हेतु एक राह पर चलने हेतु पुनः एक हो गये । इस प्रकार इस वषर् के प्रथम नेशनल लोक अदालत में जिला मुंगेली के अंतगर्त समस्त न्यायालयों में (राजस्व न्यालय सहित) लगभग 2000 प्रकरणों के निराकृत होने की संभावना है।