ApnaCg @आजादी की 75 वीं वर्षगांठ अमृत महोत्सव के अवसर पर विकासखंड स्तरीय चित्रकला, निबंध लेखन एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन
मुंगेली/जरहागांव –आजादी की 75 वी वर्षगांठ “अमृत महोत्सव” के अवसर विकासखंड स्तरीय चित्रकला , निबंध लेखन एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कलेक्टर अजीत बसंत के निर्देश एवं जिला शिक्षा अधिकारी सतीश पाण्डेय के मार्गदर्शन में आजादी के 75 वीं वर्षगांठ पर स्वास्थ्य, कला , तकनीकी विज्ञान, खेल साहित्य विषयों पर विकास खण्ड स्तरीय चित्रकला, निबंध लेखन एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन 9 दिसंबर को डी.सी. डाहिरे बी.आर.सी.सी. के कुशल नेतृत्व में बीआरसी भवन मुंगेली में किया गया।
शाला एवं संकुल स्तरीय प्रतियोगिता के आयोजन के पश्चात विकासखण्ड स्तरीय प्रतियोगिता में वि.खं. मुंगेली के माध्यमिक, हाईस्कूल एवं हायरसेकंडरी शालाओं से लगभग 100 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया । चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान निलेश चन्द्राकर 10 वीं हाईस्कूल बीजातराई तकनीकी विषय , द्वितीय मांगन निषाद 9 वीं हाईस्कूल रोहरा कला विषय , तृतीय संध्या राजपूत 10 वीं हाईस्कूल बरेला स्वास्थ्य विषय, निबंध लेखन में प्रथम स्थान पप्पू पाल 12 वीं हा.से.नवागांव ची. विज्ञान तकनीकी, द्वितीय चंचल ठाकुर 10 वीं हाईस्कूल झलियापुर , तृतीय रेणुका मेखल 10 वीं हाईस्कूल रोहरा , रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कु.इन्दू साहू माध्यमिक शाला धनगांव गो. द्वितीय कु.मुस्कान यादव 12 वीं हा.से.नवागांव ची. तृतीय कु. नम्रता साहू 8 वीं मा.शाला करही को प्राप्त हुआ। प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त सभी प्रतिभागियों को अतिथियों के द्वारा पुरस्कृत किया गया। प्रतियोगिता के निर्णायक के रुप में अनुभवी एवं सेवानिवृत्त शिक्षकों को आमंत्रित किया गया था इनमें प्रमुख रुप से नंदन देवांगन, गजानंद परिहार, किशन सिंह क्षत्रिय , बद्री तम्बोली, अर्जुन देवांगन उपस्थित रहे।
कार्यक्रम को व्यवस्थित एवं सफल बनाने के लिए उमेश कश्यप सीएसी फरहदा, रामेश्वर साहू सीएसी दाबो, चन्द्रशेखर उपाध्याय सीएसी कन्या मुंगेली,पीलालाल दिवाकर सीएसी घुठेली, जिलाराम यादव सीएसी प्रतापपुर, उमेश साहू सीएसी, ब्रजेश्वर मिश्रा सीएसी चमारी चि., रघुनाथ सिंह ठाकुर सीएसी, रामावतार पटेल सीएसी, भूपेन्द्र घृतलहरे सीएसी, रमेश कुमार अनंत सीएसी, नेमीचंद भास्कर सीएसी, अमिताभ शर्मा , सुशील जांगडे, महेश आहूजा सीएसी, सुधारानी शर्मा, कन्याकुमारी पटेल , सावित्री राजपूत, रेखा देवांगन प्र. प्राचार्य, पिंकी शर्मा प्र. प्राचार्य , रीनासिंह श्रीनेत, गोविंद पटेल ,धन्नूराम वाद्यकार, मनोज साहू,अपर्णा ध्रुव, आदि शिक्षक शिक्षिकाएं कार्यक्रम के दौरान उपस्थित रहे।