ApnaCg @सतनाम भजन एवं सतग्रंथ का आयोजन पलानसरी में
मुंगेली – परमपूज्य संत शिरोमणि गुरु बाबा घासीदास की सतनाम भजन सतग्रंथ का कार्यक्रम रखा गया है 25 जनवरी से 1 फरवरी तक पहले ही दिन श्रद्धलुओं की लगी भीड़ सतसंग सम्राट पंडित मान दास आनद राज महंत जी के आकाशवाणी एवं टी वी दूरदर्शन कलाकार मजगांव बेमेतरा की कार्यकर्म में आप सभी संत समाज को सादर आमंत्रित है कार्यक्रम के आयोजक समस्त ग्रामवासी इस अवसर पर विजय जांगडे धनेश जांगडे पूना जांगडे अस्वाराम कांत रामाभास्कर घनष्याम जांगडे ज्वाला प्रसाद मन्नूलाल जांगडे नरेंद्र जांगडे राधेलाल जांगडे और समस्त ग्राम वाशी उपस्थित रहे