ApnaCg@बेलतरा में राजस्व प्रकरणों का निराकरण शिविर आयोजन, एसडीएम जांच करने पहुंचे तो बंद मिला स्कूल, सभी टीचरों को थमाया नोटिस
शेखर बैशवाड़े/नेवसा@अपना छत्तीसगढ़ न्यूज – कलेक्टर सौरभ कुमार के निर्देश पर जिले में राजस्व प्रकरणों का निराकरण ग्रामीण स्तर पर शिविर लगाकर किया जा रहा है। राजस्व प्रकरण जैसे नामांतरण, खाता विभाजन, सीमांकन, व्यपवर्तन, नया किसान किताब जारी एवं अध्धतन करने, अस्थाई जाति प्रमाण पत्र जारी किए जाने, विलंबित जन्म प्रमाण पत्र की अनुमति आदि संबंधित प्रकरणों के निराकरण तथा राशनकार्ड जारी करने हेतु जिले के सभी तहसीलों में ग्रामवार राजस्व शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में राजस्व सम्बंधित लगभग 123 दैनिक प्रतिवेदन प्राप्त हुआ एवं ग्रामीणों द्वारा एसडीएम के समाने राशन कार्ड सम्बंधित शिकायत किये जिस पर एसडीएम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए 25 राशन कार्ड तत्काल बना कर दिये।
इसी क्रम में सोमवार को ग्राम पंचायत बेलतरा के तहसील कार्यलय में राजस्व समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया। उक्त शिविर में संबंधित अनुविभागीय अधिकारी(राजस्व) तुलाराम भारतद्वाज, अतिरिक्त तहसीलदार राजकुमार साहू, राजस्व निरीक्षक सतीश कश्यप, हल्का पटवारी प्रशांत वर्मा, पंचायत सचिव अजय डोंगरे, पंच सरपंच कार्यक्रम में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें ।
एसडीएम जांच करने पहुंचे तो बंद मिला स्कूल, सभी टीचरों को थमाया नोटिस
बेलतरा स्थित शासकीय स्कूलों में सोमवार को शिविर के दौरान एसडीएम तुलाराम भारतद्वाज ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान विद्यालय के गेट निर्धारित समय से पहले बंद मिला। एसडीएम ने बेलतरा के लोगों से विद्यालय संचालन संबंधी जानकारी ली। ग्रामीणोंं ने शिक्षकों के देरी से आने की शिकायत की। एसडीएम ने निरीक्षण के समय गैर हाजिर मिले अध्यापक को कारण बताओ नोटिस जारी किया। एसडीएम ने विद्यालय के स्टाफ को समय पर आने के लिए पाबंद करते हुए विद्यालय व्यवस्थाओं में सुधार के निर्देश दिए। एसडीएम ने बताया कि बेलतरा के लोगों की ओर से विद्यालय के समय पर नहीं खुलने विद्यालय का स्टाफ हमेशा देरी से विद्यालय आने की शिकायत शिविर में की गई। लगातार सरकारी विद्यालय के देरी से खुलने और देरी से अध्यापक आने व निर्धारित समय से पहले छात्रों को छुट्टी देकर स्कूल बंद करने की शिकायत पर बेलतरा के इस विद्यालय का निरीक्षण किया गया। पूरे मामले को बिलासपुर एसडीएम ने गंभीरता से लेते हुए सभी शिक्षकों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है ।
बरसाती पानी की निकासी के लिए एसडीएम ने किया गांव का पैदल निरीक्षण
बेलतरा बस स्टैंड व् बाजार में बरसाती पानी निकासी की व्यवस्था का एसडीएम तुलाराम भारतद्वाज ने सभी जगह पैदल ही निरीक्षण किया। एसडीएम ने अधिकारियों को पानी निकासी के लिए हर संभव कदम उठाए जाने के निर्देश दिए। बरसात के दौरान बस स्टैंड के सामने दुकानों के पास होने वाले जलभराव को लेकर अधिकारियों को पानी निकासी के पुख्ता प्रबंध किए जाने के निर्देश दिए, पानी की निकासी के उचित प्रबंध करने को लेकर अधिकारियों को हिदायत दी ताकि लोगों को जलभराव की समस्या का सामना न करना पड़े।
तहसीलदार ने मोर मितान योजना की दी जानकारी,घर बैठे मिलेगा जरूरी प्रमाण पत्र
अतिरिक्त तहसीलदार राजकुमार साहू ने बताया कि मोर मितान योजना के तहत किसानों के साथ ही स्कूली बच्चों के पालकों के लिए यह राहत वाली खबर है कि अब किसानों व ग्रामीणों को घर बैठे जाति, आय व निवास प्रमाण पत्र के अलावा अन्य जरूरी प्रमाण पत्र मिलेगा। अब ग्रामीण क्षेत्र में रहने वालों को आय,जाति एवं निवास प्रमाण पत्र जैसे जरूरी प्रमाण पत्र बनवाने के लिए तहसील कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। राजस्व अमला मोर मितान योजना की तर्ज पर जरूरतमंद लोगों के घर पहुंचकर प्रमाणपत्र बनाने के लिए जरूरी दस्तावेज एवं आवेदन एकत्र करेगी। लोकसेवा केंद्रों में आनलाइन दर्ज कराएगी। प्रमाण पत्र तैयार हो जाने पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में इसका वितरण गांव में ही किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि शिक्षा, नौकरी सहित कई सरकारी कामों के लिए आय, जाति एवं निवास प्रमाण पत्रों की जरूरत पड़ती है। जरूरतमंद लोगों के प्रमाण पत्र विभिन्न् कारणों से नहीं बन पाए हैं। यह अभियान उन लोगों के लिए बहुत ही उपयोगी साबित होगा। अभियान के अंतर्गत रोस्टर के अनुरूप पटवारी, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, पंचायत सचिव शिक्षक आदि गांव में घर -घर जाकर जानकारी इकठ्ठा करेंगे। मांग आने पर जरूरी कागजात एवं आवेदन संकलित कर ले जाएंगे। यदि किसी के पास जाति की पुष्टि के लिए किसी प्रकार का दस्तावेज उपलब्ध नहीं होगा तो विशेष ग्राम सभा आयोजित किया जाएगा। इसमें विचार कर अनुमोदन लिया जाएगा। हर हाल में सकारात्मक रूप से प्रमाण पत्र बांटने का काम किया जाएगा। यह एक प्रकार से मोर मितान योजना का ग्रामीण माडल होगा।