ApnaCg@शासकीय निरंजन केशरवानी महाविद्यालय कोटा में नव प्रवेशित विद्यार्थियों के लिए अभिमुखीकरण कार्यक्रम आयोजित
कोटा@अपना छत्तीसगढ़ – कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के संरक्षक एवं प्राचार्य प्रो. बी. एल. काशी ने बताया कि महाविद्यालय में विद्यार्थियों के व्यक्तित्व एवं कौशल विकास के लिए अध्यापन के साथ ही विभिन्न प्रकार की गतिविधियां संचालित की जाती हैं. विद्यार्थियों को किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न होती है तो वह महाविद्यालय प्रशासन को अवगत कराते हुए उसका समाधान करा सकते हैं. महाविद्यालय विद्यार्थियों को हर स्तर पर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए तत्पर है. कार्यशाला के संयोजक राजनीति शास्त्र विभाग के डॉ. जे. के. द्विवेदी ने महाविद्यालय की नियमावली की जानकारी देते हुए विद्यार्थियों को अनुशासन सहित विभिन्न गतिविधियों में भाग लेने के लिए (प्रेरित किया.
कार्यशाला के प्रथम सत्र में वरिष्ठ प्राध्यापक किशोर मिंज ने
विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति से संबंधित आधारभूत जानकारी प्रदान की. कार्यक्रम अधिकारी शितेष जैन ने विद्यार्थियों से व्यक्तित्व के सर्वांगीण विकास के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़ने की अपील करते हुए महाविद्यालय की एनएसएस इकाई के द्वारा संपादित किए गए विभिन्न कार्यों की जानकारी प्रदान की. क्रीड़ा अधिकारी राजेश सिंह ने खेलकूद गतिविधियों तथा उपलब्ध सुविधाओं जानकारी देते हुए विगत वर्षों में क्रीड़ा क्षेत्र में महाविद्यालय की उपलब्धियों के बारे में बताया. ग्रंथपाल विकास जयसवाल ने विद्यार्थियों को पुस्तकालय में उपलब्ध पाठ्य पुस्तक, अध्ययन सामग्री एवं नियमावली की जानकारी प्रदान की कार्यशाला के द्वितीय सत्र में कला, वाणिज्य एवं विज्ञान संकाय के विद्यार्थियों को विषय, पाठ्यक्रम, परीक्षा प्रणाली एवं कौशल विकास से संबंधित तकनीकी जानकारी प्रदान की गई. इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक वाई. के. उपाध्याय, डॉ. सपना पवार, विनय प्रभा मिंज, डॉ. संजू पाण्डेय, डॉ. प्रमिला देवी मिरी, डॉ. नीलम त्रिवेदी, आनंद साव,
विनीत मन्नाडे, डी.आर. साहू, अमित खाण्डेय, गरिमा
देवपुजारी, योगेश चंद्र गुप्ता सहित समस्त कर्मचारी एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे.