ApnaCg @नगर पंचायत मारो के अध्यक्ष परमेश्वर मिरी द्वारा आज कापा की स्कूल और नाली की साफ सफाई को दुरुस्त करने के लिए निरीक्षण किया।
विनय सिंह @बेमेतरा – नगर पंचायत मारो के अध्यक्ष परमेश्वर मिरी द्वारा आज कापा की स्कूल और नाली की साफ सफाई को दुरुस्त करने के लिए निरीक्षण किया साथ ही सोनिका में भी जाकर निरक्षण किया साथ ही सभी जनता से मिलकर सभी का समस्या सुना और जो जो समस्या है उसको जल्द से जल्द निराकरण करवाने का अवसशन दिया। जिस में उपस्थित रहे हमारे पार्षद प्रतिनिधि और नगर पंचायत मारो के सदस्य गण।