ApnaCg@जिला स्तरीय तीज मिलन समारोह कार्यक्रम में शामिल हुई – शीलू साहू
बालोद@अपना छत्तीसगढ़ – तहसील कार्यालय साहू संघ बालोद में महिला प्रकोष्ठ जिला साहू संघ द्वारा आयोजित भव्य तीज मिलन समारोह कार्यक्रम में अति विशिष्ठ अतिथि श्रीमान टहल साहू प्रदेश अध्यक्ष, मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ उपाध्यक्ष श्रीमती मोहन कुमारी साहू एवम् विशिष्ठ अतिथि छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ अध्यक्ष (महिला प्रकोष्ठ) एवम् मुंगेली जिला पंचायत सदस्य श्रीमती शीलू साहू शामिल हुई। भक्त माता कर्मा की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। साथ ही भक्त माता कर्मा की जयकारा लगाया,वही अतिथियों का पुष्पहार से स्वागत किया गया। साथ ही तीज मिलन समारोह पर माता बहनों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। शीलू साहू ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज साहू संघ के द्वारा तीज महोत्सव मनाया जा रहा है आप लोगो ने मुझे निमंत्रण दिया मैं आप सभी का धन्यवाद करती हूं बालोद आने के बाद मुझे ऐसा लग रहा है की मैं तीज मानने के लिए अपने मायके आ गई हु हम सभी घर में तो तीज महोत्सव मानते है और आज सामाजिक रूप से मना रहे है ये अपने आप में एक बहोत बड़ा महत्व है की माता बहनों की शक्ति और आशीर्वाद एक साथ मिलता है।
उन्होंने कहा कि महिला जीवन देने वाली महिला है बच्चे के रूप में नया जीवन देती है उस महिला को विधवा होने के बाद अच्छे अच्छे कामों के लिए रोका जाता है हम सभी को मिलकर इसके लिए आवाज उठानी है और माता बहनों की हक और अधिकार के लिए लड़ना है और जितने भी विधवा महिलाए है एक दिन उन्हें भी हर कामों में उपस्थित होने का अवसर दिया जाएगा ताकि उनको भी माता होने का महिला होने का गर्व होगा। इस अवसर पर श्रीमती पंचकुमारी साहू जिलाध्यक्ष बालोद, श्रीमान लम्बोदर साहू जी वरिष्ठ सेवी नारायणपुर, श्रीमान एम के साहू आर्किट्रेक्ट दुर्ग, श्रीमान सोमन साहू जिलाध्यक्ष, श्रीमान विजय सिंह साहू महामंत्री, श्रीमान बंसी लाल साहू कोषाध्यक्ष, श्रीमान परमानंद साहू उपकोषाध्यक्ष, श्रीमान प्रोफेसर साहब केआर साहू संयोजक, श्रीमान लेख राम साहू सचिव जिला कर्मा प्रकोष्ठ, श्रीमान कृष्णा राम साहू तहसील अध्यक्ष बालोद, श्रीमान रामदयाल साहू , श्रीमान सोमेश साहू , श्रीमान तोरण साहू , श्रीमती दीपा साहू , श्रीमती सरोज , श्रीमती ममता , श्रीमती बसंती एवम् जिलावासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।।