ApnaCg @गुरुघासी दास जयंती कार्यक्रम ग्राम पँचायत छिरहुट्टी में शामिल हुई- जिला पंचायत सदस्य- शीलू साहू
मुंगेली/लोरमी – ग्राम पंचायत छिरहुट्टी में आयोजीत बाबा गुरुघासी दास जयंती कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य शीलू साहू बतौर अतिथि के रूप में शामिल हुई। इस अवसर पर उन्होंने जैतस्तंभ में पूजा अर्चना की। आयोजन समिति द्वारा शाल व श्रीफल देकर स्वागत अभिनन्दन किया। अपने अतिथी उद्बोधन में जिला पंचायत सदस्य ने कहा कि गुरुघासीदास बाबा ने ऐसे समय में समाज में एकता,भाईचारे तथा समरसता का संदेश दिया। बाबा के बताए हुए मार्ग में चलें, तथा नशा, मांस की त्याग करें। तभी मानव जीवन को पुण्य की प्राप्ति होगी। आयोजक समिति सफल आयोजन के लिये धन्यवाद दी। तथा सतनाम समाज को गुरुघासी दास जयंती की बधाई दी। उक्त जानकारी भाजपा युवा मोर्चा जिला मीडियाप्रभारी अरविन्द राजपूत ने दी।