ApnaCg@नवाडीह स्कूल में आयोजित होली रंग पंचमी कार्यक्रम में शामिल हुई,जिला पंचायत सदस्य- शीलू साहू
जितेंद्र पाठक@लोरमी(अपना छत्तीसगढ़) – गिरधारी लाल पब्लिक स्कूल नवाडीह लोरमी में ‘होली के रंग बच्चों के संग’ रंग पंचमी के अवसर पर बतौर अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य शीलू साहू शामिल हुई। उन्होंने अन्य अतिथियों के साथ मां सरस्वती जी एवं भगवान श्री कृष्ण जी के छायाचित्र में पूजा अर्चना करके रंग पंचमी कार्यक्रम की शुभारंभ की। आयोजक एवं मण्डलियों के द्वारा ढोल नगाड़ा बजाकर तथा विद्यालय के बच्चों द्वारा वेशभूषा के साथ सांस्कृतिक नृत्य करके अतिथियों को गुलाल व टोपी लगाकर रंग पंचमी कार्यक्रम को उमंग उल्लास के साथ रंग पंचमी के रंग में रंगे। इस अवसर जिला पंचायत सदस्य शीलू साहू ने होली एवं रंग पंचमी पर्व की बधाई दी।
तथा उन्होंने गिरधारी लाल पब्लिक स्कूल को इस तरह के हर्षोल्लास पूर्वक रंग पंचमी कार्यक्रम आयोजित करने के लिए कार्यक्रम कि सराहना करते हुए बधाई व शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि गरीबी अमीरी से ऊपर उठकर प्रेम,स्नेह व भाईचारें कि रंग पंचमी में कुरीतियों को दूर करने अपील की। रंग पंचमी को उत्साह व उमंग एवं भाईचारें का पर्व बताया। इस अवसर पर अन्य वरिष्ठजन वक्ताओं ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए संबोधित किया। जहां विद्यालय के बच्चों सहित दूर दराज के लोग रंग पंचमी कार्यक्रम में शामिल हुए। मंच का संचालन देवीशंकर यादव एवं आभार विद्यालय के डायरेक्टर तोरण प्रसाद यादव ने किया। उक्त जानकारी अरविन्द राजपूत ने दी।