ApnaCg @श्रीमद्भागवत कथा भक्ति ज्ञान यज्ञ महोत्सव में शामिल हुई, जिला पंचायत सदस्य – शीलू साहू
लोरमी @अपना छत्तीसगढ़ – ग्राम झझपुरी में (उपसरपंच) श्री श्याम किशोर वैष्णव के घर आयोजित श्रीमद भागवत महापुराण कथा में जिला पंचायत सदस्य शीलू साहू शामिल हुई। उन्होंने श्रीमद भागवत महापुराण कथा में पूजा अर्चना कर सम्पूर्ण क्षेत्रवासियों के कल्याण के लिए आशीर्वाद ली।
श्रीमद्भागवत में भगवान श्रीकृष्ण जी का वामन अवतार में जिला पंचायत सदस्य सहित अन्य श्रद्धालुओं ने श्री कृष्ण वामन अवतार जी का पूष्प के साथ स्वागत किया। वही श्री कृष्ण जी का जयकारा लगाया और कनेरी(धमतरी) वाले कथा व्यास पंडित श्री हरिशरण वैष्णव जी के श्रीमुख से प्रभु हरि जी का बैठ कर के कथा श्रवण किए।