ApnaCg @मुॅगेली पुलिस अधीक्षक व एसडीएम के द्वारा शांति समिति की बैठक लिया गया, अवैध करोबार पर जल्द कार्यवाही किये जाने का दिये आश्वासन
जितेंद्र पाठक@लोरमी – मुॅगेली जिला के नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन व लोरमी एसडीएम मेनका प्रधान के द्वारा लोरमी थाने परिसर में परशुराम जन्मोत्सव व ईद को लेकर नगरवासीयों व समाज के प्रमुख लोगो के साथ शांति समिति बैठक आहुत किया गया जिसमें पर्व को लेकर नगर में शांति के साथ पर्व मनाये जाने की बात कहे। वही नगरवासीयों के द्वारा कहा गया कि लोरमी नगर सभी समाज के साथ एकता के साथ सभी पर्व मनाये जाने की बात बताया गया। बैठक के दौरान नगरवासीयों के द्वारा नगर में चल रहे जुआ, सट्टा, अवैध शराब, बोनफिक्स सहित अन्य मादक पदार्थो की अवैध करोबार सहित नगर में तेज रफतार, तेज आवाज हॉर्न, तीन बाईक सवार पर रोक लगाये जाने की बात कहे। इस दौरान पुलिस अधीक्षक चन्द्रमोहन के द्वारा जल्द से जल्द अवैध कार्य व लापरवाही पूर्वक मोटरसायकल चलाने वालों के खिलाफ कार्यवाही किया जायेगा पहले लोगो को समझाइस दिया जायेगा ।
उसकी बाद उन पर कार्यवाही किये जाने की बात कहे जल्द ही आने वाले दिनों में सभी अवैध कार्य पर अंकुश लगाने का हर संभव प्रयास किया जायेगा। बैठक के दौरान गुरमीत सलुजा, रवि शर्मा, प्रदीप मिश्रा, विश्वास दुबे, अनुप दास, सोहन डडसेना, मुन्ना ध्रुव, सुरेश श्रीवास, सालिक बंजारे, धनेन्द्र राजपुत, विनय साहु, गोलु रजक, प्रशांत शर्मा, सौरभ दुबे, प्रीतम दिवाकर, जितेन्द्र पाठक, संदीप ठाकुर, योगेश मौर्य, आकाश सलुजा, नीरज अग्रवाल, सुदेश पाण्डेय, भास्कर, लक्ष्मी दिवाकर, सुभान खान, राजिक खान, सादिक खान, उपनिरीक्षक राजकुमार साहू, बलराज ठाकुर, केपी जायसवाल, मनोज टण्डन,मुकेश कुर्रे, रविन्द्र मिश्रा, ईश्वर साहू, बलदेव सिंह, सहित आदि उपस्थित रहे।