ApnaCg @देररात तक लोगों ने जगराता का लिया आनंद
मुंगेली @अपना छत्तीसगढ़ – भाजपा युवा मोर्चा एवं भाजपा परिवार बरेला के तत्वाधान में आयोजित सुप्रसिद्ध गायिका शहनाज अख्तर के जगराता कार्यक्रम में एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियों ने लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। देररात तक जिपं सदस्य दुर्गा उमाशंकर साहू सहित लोगों ने कार्यक्रम का लुत्फ उठाया। छुम छुम छन-नन बाजे मईया पांव पैजनिया गीत से कार्यक्रम की शुरुआत हुई।
इस दौरान जिपं सदस्य श्रीमती साहू ने जीवन परिचय से अवगत कराने के साथ ही जनता के लिए किए गए संघर्ष को बताया गया। बाद इसके जसगीत सुप्रसिद्ध गायिका शहनाज अख्तर तूने मुझे बुलाया शेरावालिये, बिगड़ी मेरी बना दे… शंकर चौरा रे महानदी कर रही… तीनो ध्वजा तीनो लोक से आए हो…. पंडा कराये रहो पूजा .भगवा रंग … गीत गाकर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया।