ApnaCg @पृथ्वी दिवस के उपलक्ष्य में पौधारोपण
जितेंद्र पाठक@लोरमी(अपना छत्तीसगढ़) – राजीव गांधी शासकीय महाविद्यालय लोरमी में पृथ्वी दिवस के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में पौधारोपण किया गया।इस सम्वन्ध में प्रो नरेंद्र सलूजा ने बताया कि पृथ्वी दिवस के उपलक्ष्य में महाविद्यालय परिसर में पौधरोपण किया गया। पृथ्वी दिवस के उपलक्ष्य में प्राचार्य डॉ एन के ध्रुवे ने कहा कि पृथ्वी सभी जीवों के लिए जीवनदायिनी है। जीवन जीने के लिए जिन प्राकृतिक संसाधनों की जरूरत एक पेड़, एक जानवर या फिर एक इंसान को होती है, पृथ्वी वह सब हमें प्रदान करती है। हालांकि वक्त के साथ सभी जरूरी प्राकृतिक संसाधनों का दोहन इस कदर हो रहा है कि समय से पहले की सभी संसाधन खत्म हो सकते हैं। ऐसे में मनुष्य के लिए पृथ्वी पर जीवित रहना मुश्किल हो जाएगा। इसी मुश्किल को हल करने के लिए प्रकृति प्रदत्त चीजों का संरक्षण करने की आवश्यकता है। प्रो एस के जांगड़े ने कहा कि ‘वर्ल्ड अर्थ डे’ यानी विश्व पृथ्वी दिवस मनाने के पीछे यह कारण है कि लोग पर्यावरण के महत्व को समझें और धरती बचाने के लिए जरूरी कदम उठाए. इस दिन को इंटरनेशनल मदर अर्थ डे के रूप में भी जाना जाता है। प्रो एच एस राज ने कहा कि आधुनिकता की अंधी दौड़ में हमने पर्यावरण को काफी नुकसान पहुंचाया। हमें अभी भी चेत जाना चाहिए अन्यथा हमारा समूल नाश निश्चित है। प्रदूषण के निदान हेतु लोग प्रयासरत भी हैं पर जन भागीदारी के अभाव में कोई हल नहीं दिख रहा है।इस अवसर पर रासेयो के कार्यक्रम अधिकारी प्रो आर एस साहू ने जल, जंगल, को बचाने की अपील की।पौधारोपण के दौरान प्रो जे आर ध्रुव,एन एस परस्ते ए के पन्ना, महेंद्र पात्रे, विवेक साहू, पी पी लाठियां, आर के श्रीवास्तव, सुषमा उपाध्याय, अमित निषाद, गंगा गुप्ता, साधना राजपूत, कुमुदिनी, मनीष कश्यप, धनेश्वरी शिव यादव, नरेंद्र ध्रुव आदि उपस्थित थे।