ApnaCg@प्रधानमंत्री ने सीआरपीएफ कर्मियों को स्थापना दिवस की बधाई दी
नई दिल्ली@अपना छत्तीसगढ़ – प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सभी सीआरपीएफ कर्मियों और उनके परिवारों को स्थापना दिवस की बधाई दी है।
प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया;
“सभी @crpfindia कर्मियों और उनके परिवारों को स्थापना दिवस की बधाई। इस बल ने अपने अदम्य साहस और विशिष्ट सेवा के लिए स्वयं को प्रतिष्ठित सम्मानित किया है। सुरक्षा चुनौतियां हों, या मानवीय चुनौतियां; इनसे निपटने में सीआरपीएफ की भूमिका सराहनीय है।”