ApnaCg @घर के आंगन में सो रहे बुजुर्ग की अज्ञात व्यक्ति ने की हत्या जांच में जुटी पुलिस।
कोटा @अपना छत्तीसगढ़ – कोटा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत दवन पुर में उस समय सनसनी फैल गई जब घर के आंगन में सो रहे 65 वर्षीय बुजुर्ग बुद्धू राम मरकाम पिता सोनहर मरकाम की लाश खून से लथपथ पड़ोस में रहने वाली एक महिला ने देखी। पड़ोस में रहने वाली महिला के अनुसार लगभग सुबह 7:00 बजे बाड़ी में गोबर फेकने गई थी उसी वक्त महिला की नजर बुद्धू राम के आंगन तरफ पड़ी सुबह 7:00 बजने के बाद भी बुद्धूराम सोकर नहीं उठा तो महिला ने पास के ही और लोगों को बुलाकर बुजुर्ग को आवाज लगाइ लेकिन बुद्धूराम के नहीं उठने से शक हुआ , जब पास के लोगों द्वारा जाकर देखा गया तो बुजुर्ग के सर से खून टपक रहा था जिसे देख सभी दंग रह गए उसके बाद हत्या की बात आग की तरह गांव में फैल गई आसपास के लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच कर डॉग स्कॉट को भी बुलाया , हत्या के आरोपी की तलाश करते डॉग को कीसी प्रकार की सफलता नहीं मिली कुछ दूर घूमने के बाद डॉग वापस उसी शव के पास आ गया , जिससे कोटा पुलिस के लिए अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझने में मदद नहीं मिल पाई ।
बाईट – दिनेश चंद्रा थाना प्रभारी कोटा।
बहरहाल कोटा पुलिस संदेहियों से पूछताछ कर रही है, अब देखना यह होगा कि कोटा पुलिस अंधे कत्ल की गुत्थी कब तक सुलझा पाती है।