ApnaCg @थाना मस्तुरी के आरक्षक सुखदेव मांड्रे एवं आरक्षक अरविंद कुर्रे द्वारा घर में घुसकर जबरदस्ती शराब बेचने की झुठी प्रकरण में फसाने की धमकी दिये जाने , एवं महिला की लज्जा भंग करने की आशय से उस पर हमला या अपराधिक बल का प्रयोग करने की शिकायत किया गया पुलिस महानिरीक्षक को
ओम गिरि गोस्वामी
मस्तूरी@ अपना छत्तीसगढ़ – थाना मस्तुरी के आरक्षक सुखदेव मांड्रे एवं आरक्षक अरविंद कुर्रे द्वारा घर में घुसकर जबरदस्ती शराब बेचने की झुठी प्रकरण में फसाने की धमकी दिये जाने , एवं महिला की लज्जा भंग करने की आशय से उस पर हमला या अपराधिक बल का प्रयोग करने की शिकायत किया गया पुलिस महानिरीक्षक को मै रोशनी कुर्रे उम्र 24 वर्ष पति सुखदेव कुर्रे पता ग्राम दलदली थाना मस्तुरी जिला बिलासपुर छ 0 ग 0 की निवासीनी हॅू । आपके समक्ष निम्न निवेदन सादर प्रस्तुत करती हूँ : 8. यह कि दिनांक 21/03/2022 को शाम 5:6 बजे के आस – पास मेरे परिवार के सभी पुरूष सदस्य काम पर गये थे हम घर में सिर्फ महिला सदस्य ही थे , उक्त दोनों अरक्षक के द्वारा सिविल ड्रेस में आरकर घर में झुस गया , और मेरे हाथ को पकड़र दोनों के द्वारा बाईक में बैठाने के लिए खिचने लगें और झूठे प्रकरण में फसाने की धमकी दिये जाने लगे । 9. यह कि उक्त दोनों अरक्षक के उक्त कृत्य का विरोध करने पर उक्त दोनों आरक्षक के द्वारा यह धमकी दिया की मै सात साल नगर सेना मस्तुरी थाना में पदस्त था , तो मेरा नेताओं एवं उच्च अधिकारी से परिचय है , एवं मस्तुरी क्षेत्र में सभी रिस्तेदार है , तुम लोग कही भी शिकायत करोगें तब भी कार्यवाही नहीं करने देगें । यह कि उक्त दोनों आरक्षक के द्वारा यह भी बोला गया की पुलिस के पास माना के मालखाना में बहुत शराब एवं गांजा रहता है , जिससे किसी को भी हम झूठे प्रकरण में फसा सकतें है । रेज , बिलासपुर 11. यह कि उक्त दोनों आरक्षक के द्वारा यह भी बोला गया की हम लोग तुम लोगो की एक ना एक दिन बडे प्रकरण बनाकर जेल भेज देंगें बोलकर धमकी दिया गया है । 12. यह कि उक्त दोनों आरक्षक के कृत्य से हम बहोत डरे हुए है , एवं मानसिक रूप से प्रताड़ित किये है , जिसके करण हमारी मान सम्मान को ठेस पहुचा कार्यालय पुलिस महा निरीक्षक बिलास14. यह कि उक्त दोनों आरक्षक के करित अपराध के खिलाफ एफ.आई.आर नही किया जाता है तो हम सहपरिवार द्वारा धरना प्रर्दशन एवं आत्मदाह कर सकते है , जिसकी जवाबदारी पुरे पुलिस विभाग की होगी । प्रार्थना अतः माननीय महोदय से निवेदन है कि उक्त दोनों आरक्षक द्वारा कारित अपराध के खिलाफ एफ.आई.आर करने का आदेश एवं निर्देश संबंधित थाना को दिया जाकर हमें न्याय प्रदान करने की दया करे ।
प्रतिलिपी 7. माननीय श्री मुख्यमंत्री महोदय छ 0 ग 0 शासन 8. माननीय श्री गृहमंत्री महोदय छ 0 ग 0 शासन 9. माननीय श्री राज्यपाल महोदय छ 0 ग 0 शासन 10. माननीय श्री पुलिस महानिर्देशक महोदय छ 0 ग 0 शासन 11. माननीय श्री विधिमंत्री महोदय छ 0 ग 0 शासन 12. मानीय श्री माहाधिवक्ता महोदय छ 0 ग 0 शासन दिनांक 22 / 03 / 2022 आवेदिका रोशनी कुर्रे उम्र 24 वर्ष पति सुखदेव कु पता : – ग्राम दलदली थाना मस्तुरी जिला बिलासपुर छ 0 ग 0 की निवासीनी हॅू!