ApnaCg @व्यक्तिगत मामले को मस्तुरी ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष पार्टी से जोड़कर कर रहे राजनीति, ज्ञापन को लेकर कई पेंच आए सामने
०० कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों को बिना जानकारी दिए पूर्व मंत्री के खिलाफ कलेक्टर को सौपा ज्ञापन
०० कांग्रेस अनुशासन समिति को सज्ञान लेकर ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष से लेना चाहिए स्पष्टीकरण
०० डॉ बांधी के खिलाफ किए गए शिकायत का प्रमाण देने से मीडिया को किया इंकार
रूपचंद राय @मस्तूरी/बिलासपुर – मस्तुरी ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष व जिला सचिव अपने व्यक्तिगत मामले को राजनितिक रंग देने में लगे हुए, बीते दिनों भाजपा विधायक के खिलाफ जमीन घोटाले में शामिल होने का आरोप लगाते हुए कई ग्रामीणों को साथ लेकर प्रशासन पर दबाव बनाने की मंशा से कलेक्टर को ज्ञापन देने पहुचे थे| इस मामले को लेकर जब मीडिया ने उनका पक्ष जानना चाहा व उनसे इससे जुड़े प्रमाणों को सार्वजनिक करने की मांग तो उन्होंने मिडिया से किनारा कर लिया, वही मस्तुरी ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष व जिला सचिव द्वारा कांग्रेस पार्टी की ओर से सौपे गए ज्ञापन को लेकर जब कांग्रेस के पदाधिकारियों से चर्चा की तो उन्होंने ब्लाक अध्यक्ष व जिला सचिव का व्यक्तिगत मामला होने का हवाला दिया| इन तमाम उलझनों के बाद मस्तुरी क्षेत्र के ग्रामीणों ने ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष व जिला सचिव पर उन्हें मुख्यमंत्री के कार्यक्रम से संबंधित चर्चा करने के लिए लेकर आने व किसी जमीन संबधी विवाद को लेकर ज्ञापन सौपना है करके नही बताए जाने की बात कही।
दूसरों की जमीन और मकान पर बलात कब्जा करने वाले कांग्रेस नेता नागेंद्र राय और टाकेश्वर पाटले अपना बचाव करने के लिए मंगलवार को ग्रामीणों के साथ कलेक्टर को ज्ञापन सौंपने आए थे। साथ आए ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें मुख्यमंत्री के कार्यक्रम से संबंधित चर्चा करने के लिए लेकर आए थे। उन्हें किसी जमीन संबधी विवाद को लेकर ज्ञापन सौपना है करके नही बताया गया था। अखबारों और न्यूज पोर्टलों में समाचार छपने के बाद ग्रामीण को इसकी जानकारी हुई। कुछ ग्रामीणों ने बताया कि उन्हें ज्ञापन से संबंधित कोई जानकारी नही दी गई थी। अविनाश दुबे का कहना है कि राय और पाटले से उनका अच्छा संबंध है, दोनों ने कहा कुछ कार्यक्रम को लेकर चर्चा करना है कलेक्ट्रेट पहुंचना है तो मैं आ गया था। किस संबंध में ज्ञापन सौंपा गया था मुझे नहीं पता। शाबिर भाई ने बताया कि उन्हें लगा कि मुख्यमंत्रीजी आने वाले है इसीलिए कार्यक्रम के लिए बुलाएं है करके आ गए थे। जमीन विवाद को लेकर ज्ञापन सौपने वाले है इसकी जानकारी नही थी। कुलदीप बंजारे ने बताया कि ज्ञापन के संबंध में उन्हें कोई जानकारी नही थी। कार्यक्रम होने वाला है चलो घूमकर आते है करके लेके आए थे। ग्रामीणों की बात माने तो कांग्रेस के ब्लाक अध्यक्ष नागेंद्र राय और टाकेश्वर पाटले ग्रामीणों को गुमराह करके कलेक्ट्रेट लाए थे और ज्ञापन सौंपा था। ग्रामीणों की भीड़ दिखाकर दोनों जिला प्रशासन और दबाव बनाना चाह रहे है।
कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी काट रहे कन्नी :- इस मामले को लेकर जब कांग्रेस प्रवक्ता अभयनारायण राय से जानकारी ली गई तो उन्होंने कहा कि यह उनका व्यक्तिगत मामला है पार्टी से कोई सम्बन्ध नहीं है| इसी तरह कांग्रेस ग्रामीण जिलाध्यक्ष विजय केशरवानी ने कहा कि मामला उनका व्यक्तिगत है, कांग्रेस शहर जिलाध्यक्ष विजय पाण्डेय ने इस मामले को ग्रामीण क्षेत्र से सम्बंधित होने व उनका व्यक्तिगत मामला होने की बात कही गई|