ApnaCg@लोरमी थाना प्रभारी बने प्रमोद डनसेना (पुलिसिंग व्यवस्था हेतु नगर वासियों में खुशी)
(वहीं जिला कलेक्टर के तबादले को लेकर लोगों में रोष)
जितेंद्र पाठक/लोरमी@अपना छत्तीसगढ़ न्यूज – कार्यालय पुलिस अधीक्षक मुंगेली के द्वारा जारी स्थानांतरण आदेश के अंतर्गत लोरमी थाना प्रभारी के रूप में प्रमोद डनसेना को नियुक्त किया गया है। उनकी पुनः नियुक्ति को लेकर नगर वासियों में हर्ष व्याप्त है। आपको बताना चाहेंगे कि लगभग 1 वर्ष पहले प्रमोद डशसेना को लोरमी थाना प्रभारी बनाकर भेजा गया था, उनके पूर्व के कार्यकाल के दौरान अवैध शराब, जुआ, सट्टा, ट्रैफिक व्यवस्था सहित विभिन्न कार्यवाही में सक्रियता नजर आई। जब विभागीय रूप से उनका तबादला हुआ तो क्षेत्रवासियों के द्वारा तबादले का विरोध भी किया गया था। अपना उन्हें लोरमी थाना प्रभारी बनाने के परिप्रेक्ष्य में नगर वासियों में एक विशेष उत्साह देखने को मिल रहा है। पुलिसिंग व्यवस्था को लेकर वे सक्रिय भूमिका निभाते रहेंगे। विभागीय आदेश पढ़ने के बाद से सभी लोग हर्ष व्यक्त कर रहे हैं।
कलेक्टर के स्थानांतरण पर रोके लगाए जाने की बात कहे
जहां एक ओर नगर को बेहतरीन पुलिसिंग व्यवस्था हेतु प्रमोद डनसेना की पोस्टिंग की खबर से नगरवासियो को खुशी मिल रही है। लेकिन वहीं दूसरी ओर जिला कलेक्टर गौरव सिंह की ट्रांसफर की खबर सुनकर सभी लोग निराश हैं। वास्तव में कलेक्टर गौरव सिह को मुंगेली जिले में कम से कम 1 से 2 वर्ष कार्य करने की अवसर मिलना था। क्योंकि पूरे जिले में उनके कार्यकाल की सभी लोग सराहना कर रहे थे क्षेत्र के जनप्रतिनिधि व सभी दल के नेताओं के द्वारा कलेक्टर के स्थानांतरण रोकने के लिए राज्य शासन से हर स्तर पर मांग की जा रही है।