ApnaCg@तैयारी: गणेश उत्सव के लिए मूर्तिकार प्रतिमाओं को दे रहे अंतिम गणेश उत्सव को लेकर शुरू की गई तैयारियां
मुंगेली@अपना छत्तीसगढ़ – 31 अगस्त से प्रारंभ होने वाले गणेषोत्सव के लिए जहां मूर्तिकारों ने अब प्रतिमाओं को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। तो वही गणेशोत्सव समितियों के द्वारा तैयार कराई गई पंडाले भी अब सजनी शुरू हो गई है। जिले में गणेशोत्सव की तैयारीयां अब तेज हो गई है। गणेशोत्सव के लिए अब चंद दिनों का समय ही शेष रह गया है। ऐसे में मूर्तिकारों ने जहां अब विघ्नहर्ता की प्रतिमाओं को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। तो वही शहर के विभिन्न चैक चैराहों में बनी पंडालो में सजावट का काम शुरू हो गया है। शहर मंे लगभग सभी प्रमुख चैक चैराहो में गणेशोत्सव के लिए पंडाले लग चुकी है। एक अनुमान के अनुसार शहर में छोटे बड़े मिलाकर एक सौ से अधिक स्थानों पर बप्पा की प्रतिमाएं स्थापित की जायेगी। नगर से लगे इलाके में रहने वाले मूर्तिकारों द्वारा बनाई गई बड़ी और भव्य प्रतिमाओं को अंतिम रूप दिया जा रहा है। नगर में बनने वाले प्रतिमाएं आस-पास के ग्रामों में भी जाती है ।
लिहाजा मूर्तिकारों ने बाहर के गणेषोत्सव समितियों के आर्डर को पहले पूरा किया जा रहा है। ताकि सितम्बर को शाम तक अधिकांष आर्डर की मूर्तियां तय समय के पूर्व दी जा सके। इसके लिए प्रतिमाओं में फाइनल टच दिया जा रहा है। ज्ञात हो कि 31 अगस्त से गणेशोत्सव प्रारंभ हो रहा है। इस दिन नगर में प्रतिमा लेने आने वाले वाहनों के चलते जाम की स्थिति बन जाती है। इससे जहां लोगों को असुविधा होती है। तो वही गणेशोत्सव समितियों को भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। लिहाजा प्रतिमाओं को दो दिन पहले से ही डिलवर किया जायेगा। ताकि जाम की नौबत ना आये। इधर शहर के बाजार में त्यौहारी खुमारी एक बार फिर से बढ़ गई है। पोला पर्व के बाद जिले का प्रमुख पर्व तीजा 30 सितम्बर को मनाया जायेगा । तीजा पर्व के अगले दिन से ही गणेषोत्सव प्रारंभ हो जायेगा । लिहाजा बाजार में इस समय बहोत ही ज्यादा रौनक बनी हुई ।