ApnaCg @सतनामी समाज के अध्यक्ष,एवं दैनिक अमरस्तम्भ के सवांददाता घर के अन्दर घुसा जहरीली साँप काफी जोर आजमाइस करने के बाद 1 घण्टे में साँप को घर से बाहर निकलने में सफलता मिला।
दुर्ग@अपना छत्तीसगढ़ – परिक्षेत्रीय सतनामी समाज सेलूद के अध्यक्ष एवं दैनिक अमरस्तम्भ के सवांददाता दिलीप कुर्रे के घर मे बैड रूम के कूलर अन्दर जहरीली साँप घोराकरैत घुस गया था। जो आज सुबह 7 बजे दिलीप कुर्रे की बिटिया ने अचानक घर के अन्दर जो अपने पापा को व अन्य सदस्यों को घर के अन्दर साँप होने की जानकारी दी। साँप की लम्बाई लगभग 3 फीट व मोटा होने के साथ कूलर की खस के अंदर घुसने के कारण साँप को घर से बहार निकालने में बहुत ही जोर आजमाइश के बाद दिलीप कुर्रे ने साँप को घर से बाहर निकाली ।जिसके बाद घर के सदस्यों ने राहत की सांस लिया।