ApnaCg @प्राथमिक लघु वनोपज प्रबंधक संघ का हड़ताल ,वनोपज संग्राहक बेहाल
देवांशु जायसवाल@खुड़िया(अपना छत्तीसगढ़ )- ज्ञात हो कि प्राथमिक लघु वनोपज सहकारी समिति प्रबंधक अपने चार सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हैं,हड़ताल को आज नवां दिन हो गए लेकिन इन प्रबंधकों के सुध लेने वाला कोई नहीं है,या ये कहना अतिश्योक्ति नहीं होगा कि ये प्रबंधक अपने ही घर अपने ही राज्य में अनाथ हैं,इन बीते दिनों के हड़ताल अवधि में अब तक सरकार ने ,न ही राज्य लघु वनोपज सहकारी संघ ने अपना कोई नुमाइंदा इनसे इनकी समस्या सुनने भेजा,या प्रतिनिधि मंडल को बुलाया,।
सरकार ,विभाग इस बात को स्वीकार नहीं कर पा रहा कि प्रबंधकों के बेमुद्दत हड़ताल में जाने से उनकी विभिन्न महत्वाकांक्षी योजना धरातल पर विफल हो रही है,वर्तमान में लघु वनोपज इमली,महुवा आदि संग्राहकों द्वारा वृहद स्तर पर एकत्र की जा रही,प्रबंधकों के हड़ताल में जाने से विभिन्न वनोपजों की खरीदी ठप है,जिसका भरपूर फायदा व्यापारी,कोचियों द्वारा उठाई जा रही,उनके द्वारा संग्राहकों से वनोपज गरज, बेगरज मूल्य पर क्रय की जा रही ,शासन का निर्धारित समर्थन मूल्य संग्राहकों को नही मिल पा रहा।
अब यह देखने योग्य होगा कि,गरीब,कृषक और मजदूरों के हित की चिन्ता करने का दंभ भरने वाली सरकार ,प्रबंधकों के हित में क्या निर्णय लेती है।