ApnaCg @समाज की संगठन को मजबूत बनाकर आगे बढ़ें – जिपं सदस्य दुर्गा उमाशंकर साहू
जिले के ग्राम चीनू में मनाया धूमधाम से भक्त माता कर्मा जयंती महोत्सव
मुंगेली @अपना छत्तीसगढ़ – जिले के ग्राम चीनू में विगत दिन भक्त माता कर्मा जयंती महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। जिसमें विशिष्ट अतिथि के रूप में जिपं सदस्य दुर्गा उमाशंकर साहू शामिल हुई। इस दौरान जिपं सदस्य श्रीमती साहू को पुष्पगुच्छ भेंट कर साहू समाज द्वारा आत्मीय स्वागत किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत माँ कर्मा की पूजा अर्चना के साथ किया गया। इस अवसर पर जिपं सदस्य दुर्गा उमाशंकर साहू ने भक्त माता कर्मा जयंती की शुभकामनाएं देते हुए सभी के लिए मंगल कामना की।
उन्होंने कहा कि सामाजिक संगठन, समरसता और भाई चारे का वातावरण बनाकर रखे और संगठन को मजबूत बनाकर आगे बढ़ें। उन्होंने कहा कि सशक्त मजबूत समाज निर्माण में सबसे बड़ी धुरी शिक्षा है, क्योंकि शिक्षित समाज ही विकास की ओर अग्रसर होते हैं, इसलिए हम सभी कृतसंकल्पित होकर समाज में शिक्षा का उजियारा फैलाकर मजबूत समाज का निर्माण करना है। इस अवसर पर साहू संघ के अध्यक्ष बलदाऊ साहू, नवागांव चीनू के जनपद सदस्य प्रीति केशव साहू , गणमान्य नागरिक पुहुप राम साहू, लिखु साहू, उमेश साहू, धन साय साहू, कौशल्या मनोज साहू, बोधी राम साहू, देवराज साहू, चुनामणी साहू, केशव साहू, धर्मेंद्र साहू सहित बड़ी सँख्या में समाज के लोग उपस्थित थे।