ApnaCg@बाबा जी के बताए रास्ते पर आगे बढ़े ताकि हमारे परिवार व् समाज मे सुख,समृद्धि और शान्ति बनी रहे – सागर सिंह बैस
कांग्रेस जिलाध्यक्ष सागर सिंह बैस लालपुर धाम में आयोजित सात दिवसीय विजय अथर्वल सत ग्रंथ में शामिल हुए
जितेंद्र पाठक/लोरमी@अपना छत्तीसगढ़ – विकासखंड लोरमी अंतर्गत लालपुर धाम में आयोजित सात दिवसीय विजय अथर्वल सत ग्रंथ में कांग्रेस जिलाध्यक्ष सागर सिंह बैस शामिल हुए। जिलाध्यक्ष सागर सिंह बैस ने कहा कि बाबा गुरु घासीदास ने समाज को खुशहाल बनाने का मार्ग हमें दिखलाया है। बाबा जी किसी एक समाज नही अपितु सर्वजनों के सुख की कामना करते थे।
उन्होंने सामाजिक बुराईयों से दूर रहकर कैसे समाज और परिवार मे खुशहाली लाई जा सकती है इसका ज्ञान हमें दिया है। आज आवश्यकता है कि बाबा के बताए रास्ते पर आगे बढ़े ताकि हमारे परिवार व् समाज मे सुख,समृद्धि और शान्ति बनी रहे।
इस दौरान जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि नरेश पाटले, पंचराम डहरिया भीम भारत जलेश्वर भास्कर फूलचंद घृतलहरे राज पाटले मनोहर दास रामगोपाल खांडे रोहित कुमार घृतलहरे राज पाटले बल्लू टण्ठन बटालू दास भास्कर करणदास खांडे गुलाब अनंत जयपाल दास मुखउ दास भोला भार्गव लवकुमार टण्डन अशवनी भार्गव किसोर नकुल दास नवरंग कांतू खांडे प्रेम टण्ठन राजकुमार घृतलहरें पुनीत राजेंद्र टण्ठन पंडित दुकालदास भोलाराम कुरे दिलीप टोण्ठे नेमचंद पंचराम खन्ना चतुर्वेदी कोमल प्रकाश आदि उपस्थित रहे।