ApnaCg @होली त्योहार के पूर्व अवैध शराब भण्डार/बिक्री पर थाना पचपेड़ी की कार्यवाही
रूपचंद राय@मस्तूरी(अपना छत्तीसगढ़) – अपराध क्रमांक -46 /22 धारा-34(2) 59 क आब.एक्ट
नाम आरोपी:- विधि से संघर्षरत अपचारी बालक
जप्त सम्पत्ति:-180ml वाली 40 नग देशी प्लेन शराब , कीमती 3200/- रुपये एवं मोटर सायकल HF डीलक्स CG 10 AB 9334 कीमती 25000 रुपये कुल जुमला 28200 रुपये मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारुल माथुर द्वारा होली त्योहार को मद्देनजर रखते हुए क्षेत्र में अवैध शराब भण्डारण/बिक्री करने वालों के विरुद्ध अधिक-से-अधिक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गए थे, जिस पर ए.एस.पी. ग्रामीण रोहित कुमार झा एवं सीएसपी, नगर पुलिस अधीक्षक चकरभाठा श्रीमती गरिमा द्विवेदी के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी पचपेड़ी निरी. प्रवीण राजपूत द्वारा मुखबीर सूचना पर टीम बनाकर ग्राम खपरी में रेड कार्यवाही कर घेरा बंदी किया गया जो विधि से संघर्षरत अपचारी बालक अपने मोटर सायकल HF डीलक्स क्र CG 10 AB 9334 में परिवहन करते हुए ग्राम खपरी में 40 नग देशी प्लेन शराब कीमती 3200 रुपए को बिक्री करने के लिए एक काले रंग के बैग में भरकर ला रहा था जिसे थाना पचपेड़ी स्टॉप टीम के द्वारा रोककर तस्दीक किया जो आबकारी अधिनियम के तहत अपराध सबूत पाए जाने से अपराध पंजीबद्ध कर अपचारी बालक को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।