ApnaCg @फोन पर अश्लील बातें करने वाले प्रोफेसर को महाविद्यालय से हटाया
विनय सिंह@बेमेतरा(अपना छत्तीसगढ़) – नवागढ़ विधानसभा का एक मात्र महाविद्यालय शासकीय कोदूराम दलित महाविद्यालय नवागढ़ में अतिथि व्याख्याता राजनीति विज्ञान दुर्गेश तिवारी के द्वारा लगातार लम्बे समय से छात्राओं को फोन कर अश्लील बातें किया जाता था व छात्राओं विरोध करती थी तब उनके द्वारा परीक्षा में फेल कर देने की धमकी दी जाती थी जानकारी मिलने पर भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन एनएसयूआई ने तत्काल दोषी प्रोफ़ेसर चार दिन के भीतर हटाने के लिए सबूत के साथ ज्ञापन सौंपा ज्ञापन मिलने पर प्राचार्य ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल जांच समिति का गठन किया और दोनों पक्षों की दलील सुनने के पश्चात दोषी पाए जाने पर प्रोफेसर दुर्गेश तिवारी को महाविद्यालय से हटा दिया गया फैसले के बाद छात्र-छात्राओं में प्रसन्नता व्यक्त की है महाविद्यालय मीडिया प्रभारी व भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन एनएसयूआई के पूर्व शहर अध्यक्ष परमेश्वर पात्रे ने बताया कि दोषी प्रोफेसर को हटाने से महाविद्यालय की छात्राएं सुरक्षित रहेंगी जिसके लिए महाविद्यालय प्रशासन का धन्यवाद दिया