ApnaCg @बोडतरा कला में महिला कमांडों की निकली जन जागरूकता रैली मुख्य अतिथी के रूप में शामिल हुई-शीलू साहू
लोरमी- चिल्फी चौकी अंतर्गत ग्राम पंचायत बोडतरा कला के जायसवाल भवन में महिलाओं को जागरूक करने के उद्देश्य से चिल्फी चौकी द्वारा महिला कमांडों की जन जागरूकता रैली गांव के विभिन्न मोहल्लों में निकाली गई। इस कार्यक्रम में समूह की महिलाओं ने मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य शीलू साहू की आत्मीय स्वागत की। अपने उद्बोधन में जिला पंचायत सदस्य शीलू साहू ने उपस्थित महिलाओं को जागरूक करते हुए कही की अपराधी से नही बल्कि अपराध से डरें, महिला अपराध से जुड़ी घटनाएं न हों इसके लिए उन्होंने सभी को जागरूक होने की आवश्यकता पर जोर दिया। रैली के दौरान महिलाओं ने महिला एकता जिंदाबाद, अपराधियों का राजनैतिक संरक्षण देना बंद करो, अश्लीललता को लगातार समाज में परोसना बंद करो, पूर्ण शराबबंदी लागू करो आदि के नारे लगाए। इस अवसर पर चिल्फी चौकी प्रभारी सुशील कुमार बंछोर,आशा साव, चुन्नी लाल साहू, अजय कुमार कुर्रे सहित अन्य महिलाएं व ग्रामीणजन उपस्थित रहे। उक्त जानकारी अरविन्द राजपूत ने दी।