ApnaCg @सरकार के प्रति दिख रहा जनता का विश्वास – वशिउल्ला खान
दीपक साहू @पथरिया – पथरिया विकासखण्ड के एकमात्र जनपद सदस्य के उपचुनाव में बड़ी उलटफेर देखने को मिली । कुकुसदा जनपद क्षेत्र में जहाँ पूर्व में बीजेपी के जनपद सदस्य निर्वाचित होकर आए थे, वहाँ इस उपचुनाव में कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी ने बड़ी जीत हाशिल की ।
बताते चले कि जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 10 के अंतर्गत कुकुसदा जनपद सदस्य एवं बैजना सरपंच के लिए उपचुनाव हुआ। इसमे जनपद में कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार उदय मरकाम ने अपने दो प्रतिद्वंदिओ को 93 वोट से शिकस्त दी, वही ग्राम बैजना की सरपंच फेकन बाई मेहर ने भी अपने दो प्रतिद्वंद्विओ को 115 वोटों से हार का स्वाद चखाया ।
इस जीत से कांग्रेस कार्यकर्ताओं समेत नेताओ में भी काफी उत्साह देखने को मिला । इस जीत को माननीय मुख्यमंत्री श्री भुपेश बघेल को समर्पित करते हुए क्षेत्र क्रमांक 10 के जिला पंचायत सदस्य एवं सभापति वशिउल्ला खान ने कहा कि जनपद सदस्य और सरपंच में कांग्रेस की जीत हमारे मुख्यमंत्री भुपेश बघेल जी के योजनाओं की जीत है। जिस प्रकार से माननीय मुख्यमंत्री जी ने ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ करने के साथ साथ गाँवो को प्राथमिकता में रख कर काम किया ,यह जीत उसका प्रमाण है।
नेताओ की सक्रियता ने दिखाया रंग – जनपद सदस्य क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पुछेली, कोकड़ी और कुकुसदा शामिल है । जिनमे उपचुनाव का बिगुल बजते ही क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य ने अपने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर अपने प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार प्रसार किया ।वही जिला पंचायत मुंगेली के अध्यक्ष प्रतिनिधि सोनू चंद्राकर और जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजीत बनर्जी लगातार क्षेत्र के चुनाव में कार्यकर्ताओं को दिशा निर्देश देते रहे। सभापति वशिउल्ला खान नियमित रूप से सक्रिय होकर प्रदेश सरकार के योजनाओं को लोगो को बताते रहे और उन्हें लाभान्वित करने हरसंभव प्रयास करते दिखे । परिणाम घोषित होने बाद नवीन जनपद सदस्य उदय मरकाम के साथ मिलकर क्षेत्र के लोगो का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर जिला सचिव खेमू साहू, वरिष्ठ कांग्रेसी शरद केशरवानी, अशोक जायसवाल,रमाशंकर मिश्रा, रामप्रसाद रजक, कृषकुमार रजक,रेखा देवार, लक्ष्मण जायसवाल ,जितेंद्र गेंदले,संतोष लहरे, धीरज शुक्ला,नारद साहू,महावीर निर्मलकर, श्याम छेदेहा, सुरजीत खांडे, हेमकल्याण ,परमेश्वर नेताम साथ रहे और सभी कार्यकर्ताओ ने अपना भरपूर योगदान दिया।