ApnaCg @गुणवत्ता उन्नयन कसौटी महाअभियान
मुंगेली – कलेक्टर मुंगेली एवं जिला शिक्षा अधिकारी सतीश पाण्डेय जी के कुशल मार्गदर्शन में गुणवत्ता उन्नयन हेतु कसौटी महाअभियान का प्रथम चरण दिनांक 14/02/22और 15/02/22 को रखा गया है। इसमें कक्षा 1 ली से 8 वीं तक के छात्र/छात्राओ का मूल्याँकन का नायाब तरीका अपनाया जा रहा है,जिसमे स्कूल क्षेत्र से ही पढ़े लिखे गणमान्य नागरिक युवाओ को अवसर दिया जा रहा है कि उनके पाल्य का लर्निंग आउटकम कितना है,उन्हें इस हेतु कक्षा स्तर के अनुसार प्रश्नों का मॉडल दिया जा रहा जिसके आधार पर उन्हें ही तय करना है ।
उनके पाल्य में कहा कमी है अथवा उनके ज्ञान का स्तर कितना है,जिसमें पालकों, ग्रामीण महिलाओ की सहभागिता देखते ही बन रही है,ग्रामीण जन इसे एक त्यौहार जैसा ले रहे और उन्हें यह संकल्प लेने का अवसर भी मिल रहा है की पालकों की भूमिका अपने पाल्य की पढ़ाई में होनी ही चाहिये और वे इस हेतु अन्य पालको को प्रेरित भी कर सके साथ ही स्कूल और पालको के मध्य बनी खाई को भरा जा सके स्कूल की गरिमा ,शिक्षको की भूमिका और उनका सम्मान पुनः एक बार फिर वापस दिलाया जा सके | मूल्याँकन के इस महाअभियान से लोगो के मन में स्कूल के प्रति अभिरुचि बढ़ाने वाला अपने पाल्य के प्रति पारिवारिक भूमिका को सूक्ष्मता पूर्वक समझने का सुअवसर प्रदान करने में नीव का ईट साबित होने जा रहा है कसौटी महाअभियान मूल्याँकन | जिले के सभी विकास खण्डों में एक साथ इस अभियान को चलाया जा रहा है,चकरभाठा संकुल के संकुल प्राचार्य किशुन राम लहरे,संकुल प्रभारी राजकमल गेंदले अभियान अपना सहयोग कर रहे विकास नाथ जोगी संकुल पर्यवेक्षक राजेन्द्र सिंह क्षत्री ने संकुल क्षेत्र के सभी 9 स्कूल का सघन पर्यवेक्षण एवं आवश्यक सहयोग ,निर्देश दे कर अभियान को सफल बनाने में अपना योगदान दिया |