ApnaCg @उप्र में लोगो से मिलकर कांग्रेस की विचारधारा से अवगत करा रहे राजेंद्र शुक्ला
दीपक साहू @पथरिया – उत्तरप्रदेश में चुनावी बिगुल बजने के साथ साथ अब मतदान और नतीजों की तारीख भी तय हो चुकी है । ऐसे में सभी पार्टियां अपने अपने स्तर पर अपनी पार्टी को जिताने के लिए जी जान लगा रहे है। छत्तीसगढ़ से उप्र विधानसभा चुनाव में पर्यवेक्षक के रुप में पहुँचे नेताओ ने भी चुनाव प्रचार की कमान थाम ली गई। इसी क्रम में बिल्हा विधानसभा से विधायक प्रत्याशी रहे राजेन्द्र शुक्ला उत्तरप्रदेश के अपने प्रभार क्षेत्र में जनसंपर्क करने निकले ।
जहाँ मंगरौरा ब्लॉक के न्याय पंचायत मलाक के कंधनपुर,लोहारनपुर और चंदोका में लोगो से मुलाकात किया और उन्हें कांग्रेस पार्टी की विचारधारा से अवगत कराते हुए कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की।
विदित हो कि 10 मार्च के दिन उत्तरप्रदेश विधानसभा के चुनाव परिणाम सामने आने वाले है। ऐसे में आम जनमानस के मन की बात जानने के लिए चुनाव पर्यवेक्षक राजेन्द्र शुक्ला ने अपने प्रभार क्षेत्र में खेतो में काम कर रहे किसानों, मज़दूरों और दैनिक कार्य कर रहे लोगो से बातचीत कर उनका हाल जाना और उनसे खेती के साथ साथ महिला सुरक्षा, रोजगार, शिक्षा,स्वास्थ्य जैसे जमीनी मुद्दों पर बातचीत की।कांग्रेस नेता राजेन्द्र शुक्ला ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री केवल अपने मन की बात करते है लेकिन कांग्रेस पार्टी किसान, गरीब ,मज़दूर और मेहनतकश लोगो के मन की बात करती है। इस जनसंपर्क के दौरान राजेन्द्र शुक्ला ने नुक्कड़ सभा और डोर टू डोर मतदाताओं से संपर्क करते हुए कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी को वोट करने और कांग्रेस पार्टी की सरकार बनाने की अपील की। इस अवसर पर उनके साथ मुन्ना कौशिक, गौरव सिंह ठाकुर समेत उनके प्रभार क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।