ApnaCg@राजेश शुक्ला बने जिला पंचायत विधायक प्रतिनिधि
जितेंद्र पाठक@लोरमी(अपना छत्तीसगढ़) – लोरमी विधायक डॉ धर्मजीत सिंह के द्वारा जिला पंचायत मुंगेली अपने प्रतिनिधि नियुक्त किया गया डॉ सिह के द्वारा जिला पंचायत में कार्य व बैठक के लिए राजेश शुक्ला पठारीकापा निवासी को जिला पंचायत विधायक प्रतिनिधि के रूप में नियुक्त किये। इस दौरान राजेश शुक्ला ने कहा कि विधायक डॉ धर्मजीत सिंह के द्वारा मुझ पर विश्वास करके जिला पंचायत में अपना प्रतिनिधि बनाये है मैं उनका आभारी हूं उनके द्वारा जो जिम्मेदारी दी गयी है उसे सत्य व निष्ठा, ईमानदारी के साथ निर्वहन करूंगा। इनकी नियुक्त पर राकेश छाबड़ा, अविष यादव, ओंकार खत्री, धर्मेन्द्र गिरी, रवि शुक्ला, अंशुमान दुबे, दरबारी यादव, दीपक कश्यप, आशिष रजक आदि ने हर्ष वयाप्त किये।