ApnaCg@नवरात्रि के पावन अवसर पर रक्तवीरों ने किया रक्तदान
तखतपुर@अपना छत्तीसगढ़ – एक और जहां लोग नवरात्रि पर माता सेवा करने में लगे हुए हैं और माता सेवा कर अपने जीवन को कृतार्थ कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ जागृत युवा रक्तदान सेवा समिति तखतपुर छत्तीसगढ़ के युवाओं ने जरूरतमंद एवं असहाय पीड़ित मरीजों को निशुल्क ब्लड़ रक्तदान कर लोगों को नई जिंदगी देकर निस्वार्थ सेवा कर रहे हैं। नवरात्रि के रक्तवीर शिक्षक भरत श्रीवास बेलसरा, शिक्षक अनिल जायसवाल, अजय साकत, देव ध्रुव संजय ठाकुर, रितिक कश्यप,रघुराई साहू, संतोष साहू,जागेश्वर साहू,प्रियांशु यादव, मनीष साहू,प्रभात सेन ,कोरबाआदि। इसके अलावा कई ऐसे रक्तवीर है जिन्होंने गुप्त रूप से रक्तदान कर रहे हैं। जागृत युवा रक्तदान सेवा समिति के अध्यक्ष घनश्याम श्रीवास ने कहा कि नवरात्रि के 9 दिनों तक जिस प्रकार सभी श्रद्धालु माता के चरणों में एवं विभिन्न मंदिरों में फूल नारियल एवं विभिन्न सामग्री तथा रुपयों की दान कर माता सेवा कर रहे हैं। हमारी संस्था नवरात्रि में भी थैलेसीमिया, सिकलसेल पीड़ित लोगों को रक्तदान कर निस्वार्थ भाव से माता सेवा में लगे हुए हैं। समिति के सचिव मनोज कश्यप ने बताया कि जन सेवा ही प्रभु सेवा है इसी धारणा को लेकर के हमने नवरात्रि के पावन अवसर पर भी जरूरतमंद मरीजों को निशुल्क ब्लड उपलब्ध करा रहे हैं। नवरात्रि में अधिकांश युवक एवं युवती रक्तदाता उपवास रहते हैं जिसके कारण भारी मात्रा में ब्लड की कमी रोजाना हो रहा है! लेकिन हमारे समिति के किसी भी सदस्य को मरीज या अटेंडर का फोन आने पर अपने सभी आवश्यक कार्य को छोड़कर तत्परता के साथ ब्लड उपलब्ध कराने के लिए हमारी समिति लग जाती है। समिति के उपाध्यक्ष आकाश यादव एवं कोषाध्यक्ष संदीप यादव ने बताया कि हमारी जागृत युवा रक्तदान सेवा समिति तखतपुर ने बिलासपुर मुंगेली क्षेत्र के सभी जरूरतमंद मरीज को तत्परता के साथ रक्तदान उपलब्ध कराने का बीड़ा उठाया है। किसी असहाय एवं जरूरतमंद मरीज को उपलब्ध करा कर निस्वार्थ सेवा करने की खुशियां मना रहे हैं। ओम प्रकाश जायसवाल,प्रभात सेन, कैलाश धुरी, दुष्यंत साहू, शिवदास मानिकपुरी,राहुल श्रीवास, मनोज जायसवाल, कुशाल सोनकर,ओंकार साहू, वेदप्रकाश साहू, अजय श्रीवास, दुर्गेश साहू, पप्पू साहू, दिलीप श्रीवास, समिति के सक्रिय संचालक गण रक्तदान उपलब्ध कराने का सहयोग प्रदान कर रहे हैं।