ApnaCg@रतनपुर सीएम भूपेश बघेल पहुंचे महामाया के दरबार प्रदेश की खुशहाली के लिए की कामना…
रतनपुर@अपना छत्तीसगढ़ – महामाया के दर्शन कर प्रदेश मैं अमन चैन की कामना की आज शारदीय नवरात्रि नवरात्रि के दूसरे दिन सीएम भूपेश बघेल निर्धारित कार्यक्रम के तहत महामाया देवी दर्शन के लिए रतनपुर पहुंचे जैसे ही मुख्यमंत्री का काफिला हेलीपेड पर पहुंचा कांग्रेस नेताओं के द्वारा उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया उसके बाद उस का काफिला मंदिर परिसर पहुंचा मंदिर परिसर में भारी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ताओ ने पुष्पगुच्छ एवं पुष्प हार से स्वागत किया, वही सीएम बघेल ने भी अपने चाहने वाले कार्यकर्ताओं को निराश नहीं किया और उनसे जाकर मुलाकात किया, और सभी का अभिवादन स्वीकार किया,कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने के बाद सीधे देवी दर्शन के लिए मंदिर के गर्भगृह पहुंचे और विधि विधान से पूजा अर्चना की मां के दरबार में मत्था टेका और छत्तीसगढ़ की खुशहाली की कामना किए, मुख्यमंत्री के साथ गिरीश देवांगन ने भी महामाया देवी में मत्था टेका इस अवसर पर मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष आशीष सिंह ठाकुर, आईजी रतनलाल डांगी, कलेक्टर सौरभ कुमार, एसपी पारुल माथुर, बिलासपुर विधायक शैलेश पांडेय, जिला अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी बिलासपुर विजय केसरवानी, जिला पंचायत अध्यक्षअरुण चौहान, राजेंद्र शुक्ला, सुभाष अग्रवाल आशीष शर्मा सहित बड़ी संख्या में पुलिस के आला अधिकारी एवं कांग्रेस के नेता एवं कार्यकर्ता गण मौजूद रहे पत्रकारों से चर्चा करते हुए सीएम बघेल ने बताया कि छत्तीसगढ़ मैं दंतेश्वरी, बमलेश्वरी, महामाया ऐसे अनेकों तीर्थ स्थान है जहां श्रद्धालु नवरात्रि में पहुंच रहे हैं और मैं सभी की मनोकामना पूरी हो इसके लिए आज माता जी से कामना किया हूं औरआशीर्वाद लिया हु और सभी प्रदेशवासियों को नवरात्रि की शुभकामनाएं देते हुए पत्रकारों के द्वारा रेलवे को लेकर किए गए सवाल पर सीएम बघेल बिलासपुर के सांसद प्रदेश अध्यक्ष और उन सब को आड़े हाथों लेते हुए कहा केंद्रीय गवर्नमेंट में अपनी आवाज बुलंद नहीं कर पाने की वजह से आज रेल परिवहन बाधित है जनता की परेशानी भाजपा वालों को दिखाई नहीं देती महंगाई इतनी बढ़ रही है और यह लोग प्रदेश कांग्रेस को कोसने में ही लगे रहते हैं ऐसा कहते हुए अपने काफिले के साथ आगे बढ़ गए।