ApnaCg @वरिष्ठता सूची प्रकाशन के संबंध में विकास खंड एवं जिला शिक्षा अधिकारी मुंगेली से सौजन्य मुलाकात कर सूची में सुधार के लिए चर्चा किया गया
गजेंद्र जायसवाल @मुंगेली – सहायक शिक्षक एवं शिक्षक की वरिष्ठता सूची प्रकाशन के संबंध में विकास खंड शिक्षा अधिकारी मुंगेली एवं जिला शिक्षा अधिकारी मुंगेली से सौजन्य मुलाकात कर सूची में सुधार के लिए चर्चा किया गया , अधिकारी के द्वारा आस्वस्त किया गया किया कि संभागीय कार्यालय को सूची प्रेषित करने के पहले सूची का अवलोकन करने की बात कही गई ,और सूची में किसी भी प्रकार से ग़लत नहीं इसका विशेष ध्यान देने की बात भी कहा गया ,इस अवसर पर संजय उपाध्याय प्रांतीय महासचिव , बलराज सिंह ठाकुर जिला अध्यक्ष , पोषण साहू जिला सचिव , शिवकुमार चंद्राकर अध्यक्ष विकास खंड मुंगेली, गौकरण डिंडोले महासचिव , संजय जायसवाल, राजेश द्रिवेदी, होनहार वैष्णव, ज्योति शर्मा, भागवत साहू,प्रिया ध्रुव, रत्ना गुप्ता, दिलीप कुमार पटेल,विजय कुमार निर्मलकर, शंकर साहू, रामकुमार साहू,आदि उपस्थित रहे